युवती की बेरहमी से पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस को DCW की नोटिस, 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

शिकायत करने वालों ने ये आरोप लगाया कि आरोपी नशेड़ी है और उसने लड़की को बंदी बनाकर रखा है. आरोपी, लड़की को कई बार बेरहमी से सबके सामने पीट चुका है.

Advertisement
दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) दिल्ली पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST
  • दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की घटना
  • शिकायतकर्ताओं ने दी थी सीसीटीवी फुटेज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक युवती की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने (डीसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लिया है. डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है. घटना दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की बताई जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरडब्ल्यूए और इलाके के कुछ निवासियों ने इस मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग से संपर्क किया था. संपर्क करने वालों ने महिला आयोग से शिकायत करते हुए ये आरोप लगाया कि आरोपी नशेड़ी है और उसने लड़की को बंदी बनाकर रखा है. आरोपी लड़की को कई बार बेरहमी से सबके सामने पीट चुका है. शिकायतकर्ताओं ने महिला आयोग को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है जिसमें नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति लड़की का पीछा कर उसे बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है.

शिकायत करने वालों ने लड़की के जीवन को खतरा बताते हुए महिला आयोग से ये भी कहा है कि उस लड़की की बेरहमी से पिटाई अब सब निवासियों के लिए एक आम घटना बन गई है. आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच करने और साथ में मामले में हुई गिरफ्तारी, लड़की को छुड़ाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों का विवरण देने के लिए कहा है. दिल्ली पुलिस को इस मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के लिए 48 घंटे का समय दिया गया है.

डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बहुत व्यथित हूं जिसमें उस आदमी को बेरहमी से लड़की को पीटते हुए साफ देखा जा सकता है. मैं आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों और इलाके के निवासियों को धन्यवाद करती हूं जो इस मामले को आयोग तक लेकर आए. दिल्ली पुलिस को मामले में तुरंत ही एफआइआर दर्ज करने और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. आयोग की कोशिश होगी कि मामले की जड़ तक पहुंचें और लड़की की हर संभव मदद की जाए."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement