भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार की संपत्ति होगी जब्त, राजस्थान में पैतृक घर कुर्क करने टीम रवाना

UP: महोबा के पूर्व एसपी और निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार की संपत्ति जब्त करने की अनुमति मिल गई है. राजस्थान में उनके पैतृक घर को कुर्क करने के लिए टीम भी रवाना हो चुकी है. मणिलाल पाटीदार काफी महीनों से फरार चल रहे हैं.

Advertisement
मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख का इनाम घोषित है (फाइल फोटो) मणिलाल पाटीदार पर 1 लाख का इनाम घोषित है (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 05 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • कारोबारी की हत्या में फरार है IPS
  • राजस्थान के डूंगरपुर में है पैतृक घर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का वॉन्टेड अपराधी और निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार (Manilal Patidar) अभी तक फरार है. मणिलाल काफी महीनों से फरार चल रहा है. इसलिए अब पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करनी शुरू कर दी है. मणिलाल का राजस्थान में पैतृक घर है, जिसे कुर्क करने के लिए यूपी पुलिस (UP Police) की दो टीम रवाना हो चुकी है. 

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में मणिलाल पाटीदार का पैतृक घर है. इस घर के बाहर कुर्की की कार्रवाई के संबंध में नोटिस लगाया गया था. लेकिन उसके बावजूद मणिलाल वापस नहीं आया है. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट की अनुमति मिलन के बाद रविवार को यूपी पुलिस की दो टीमें राजस्थान के लिए रवाना कर दी गई. 

Advertisement

कुर्की की कार्रवाई को लेकर डूंगरपुर के डीएम (DM) को जानकारी दे दी गई है, जिसके बाद डीएम ने स्थानीय थाने को संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है. सोमवार को मणिलाल की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. 

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में पैतृक घर होने के अलावा मणिलाल पाटीदार के पास गुजरात के अहमदाबाद में अपने नाम से एक फ्लैट भी है.

ये भी पढ़ें-- महोबा कांडः निलंबित IPS मणिलाल ने फरारी के बाद परिजनों को ट्रांसफर किए 17 लाख

क्या है पूरा मामला?

मणिलाल पाटीदार महोबा के एसपी थे. महोबा के कबरई थाना क्षेत्र के रहने वाले क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को 8 सितंबर 2020 के दिन संदिग्ध हालत में गोली लग गई थी. इंद्रकांत ने इलाज के दौरान कानपुर के एक निजी अस्पताल में 13 सितंबर को दम तोड़ दिया था. इंद्रकांत की मौत के बाद उनके भाई रविकांत ने तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

रविकांत ने मणिलाल पाटीदार पर आरोप लगाया था कि मणिलाल उनके भाई से हर महीने 6 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो मणिलाल ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. 

इस मामले में मणिलाल पाटीदार अब तक फरार चल रहा है. पिछले महीने उसके ऊपर इनाम 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement