आज का दिन: आशीष मिश्रा की जमानत पर बवाल, रिहाई में लग सकता है 2-3 दिन का समय

आशीष मिश्रा की जमानत के बाद किसान संगठन क्या आरोप लगा रहे हैं? कर्नाटक हिजाब विवाद में कोर्ट की सुनवाई के हाई-प्वाइंटस क्या रहे? क्वॉड मीटिंग में यूक्रेन-रूस मामले में भारत की क्या प्रतिक्रिया रहेगी? और, दसवीं बार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के पीछे रिजर्व बैंक की दलील क्या है? सुनिए 'आज का दिन' में क़मर सिद्दीक़ी के साथ.

Advertisement
आशीष मिश्रा आशीष मिश्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई है. करीब चार महीने बाद जमानत मिली, हालांकि अभी रिहाई में दो-तीन दिन का वक्त लग सकता है. लेकिन जिस आशीष मिश्रा पर हत्या के संगीन आरोप थे. उनको जमानत किस आधार पर मिली और जांच की प्रक्रिया अब आगे किस तरह बढ़ेगी.  

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट का निर्देश

Advertisement

हिजाब विवाद को लेकर कल कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई अगले सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. कोर्ट ने कहा कि कॉलेज खोले जाएं और इस मामले पर पूरा फैसला आने तक धार्मिक पहचान से जुड़े सारे लिबास स्कूलों में बैन रहेंगे. हिजाब को मौलिक अधिकारों से जोड़े जाने पर कोर्ट ने कहा कि हम इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं कि क्या हेडस्कार्फ पहनना मौलिक अधिकारों के अंतर्गत आता है.

क्या है क्वाड मीटिंग का एजेंडा  

विदेश मंत्री जयशंकर आज मेलबॉर्न में क्‍वाड विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें उनके साथ ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्री भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि अमेरिका इस मीटिंग में रूस-यूक्रेन का मुद्दा उठा सकता है, जिसपर भारत ने अब तक न्यूट्रल स्टैंड लिया हुआ है, तो एजेंडा क्या रहने वाला है और किन मुद्दों को अहमियत दी जा सकती है?

Advertisement

आरबीआई का नो इंटरेस्ट रेट प्लान 

RBI ने कल ‌अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया, जिसमें interest rates में कोई बदलाव नहीं किया गया है. माने आरबीआई ने रेपो रेट को 4 फिसदी और रिवर्स रेपो rate  को 3.35 फिसदी पर जस का तस रखा है, इसके साथ ही बैंक लोन  की मंथली किश्त में भी किसी तरह के बदलाव देखने को नहीं मिले. ऐसे करते रहने के पीछे की वजह क्या है और इसको लेकर आरबीआई क्या दलील दे रही है?

11 फरवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement