NCB ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया. रिया पर ड्रग्स समेत तमाम गंभीर आरोप थे. रिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाना है. हालांकि पूरे तीन दिन तक चली पूछताछ के बाद आज पूरी संभावना इस बात की है कि NCB रिया की कोर्ट से रिमांड नहीं मांगेगा. इसी बीच रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है.
Rhea Chakraborty has applied for a bail after being arrested by the NCB. Her application has been moved to the court. The actress was arrested by the NCB today under sections 8 (c), 20 (b), 27 (a), 28 and 29 of the NDPS Act. Rhea will be produced before the court in a video conference at 7:30 pm today.