राधिका मर्डर केस में दोस्त ने एक और वीडियो जारी कर बड़ा दावा किया है. दोस्त हिमांशिका सिंह ने कहा कि राधिका को साजिश के साथ मारा गया, हिमांशिका का दावा है कि हत्या की योजना तीन दिन से बनाई जा रही थी. मारने के लिए पिस्टल भी लाई गई थी.