पटना में बैंक मैनेजर की रहस्यमयी मौत को लेकर कई सवाल है. एक पार्टी से लौटने के बाद लापता हुए बैंक मैनेजर का शव और स्कूटी दो दिन बाद 30 फीट गहरे सूखे कुएं से बरामद हुए. लापता होने से पहले देर रात उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि वह ऐसी जगह पर हैं जहां चारों तरफ दीवारें हैं और उनके ऊपर एक गाड़ी गिरी हुई है. परिवार ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा.