कोलकाता में डॉक्टर के साथ दरिंदगी और हत्या मामले के 13 दिन बीत चुके हैं. अस्पताल में डॉक्टर बेटी से दरिंदगी को लेकर इंसाफ का अब भी इंतजार है. देशभर के डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मामले की जांच इस वक्त CBI के हाथों में है और केंद्रीय एजेंसी भी इसको लेकर कई एंगल से जांच कर रही है. ऐसे में देश को हिला देने वाली इस वारदात इनसाइड स्टोरी सुनिए शम्स ताहिर खान से.