अमेरिका में अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद लगातार सवाल उठ रहा है कि उसे भारत कब लाया जाएगा? कब अमेरिका उसे भारतीय एजेंसियों के हवाले करेगा? दरअसल, किसी वॉन्टेड अपराधी को एक देश से दूसरे देश प्रत्यर्पित करने (extradition) का प्रोसेस अंतरराष्ट्रीय कानून, द्विपक्षीय संधियों, और संबंधित देशों के आंतरिक कानूनों पर निर्भर करता है.