बिहार पुलिस सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में पूर्व डीजीपी (पुलिस निदेशक) एसके सिंघल की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. उन पर परीक्षा के दौरान लापरवाही और नियमों की अनदेखी के आरोप लगे हैं. इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी ने केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के तत्कालीन अध्यक्ष सह पूर्व डीजीपी एसके सिंघल के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू करने दी अनुशंसा की है. एडीजी ने डीजीपी को इस संबंध में पत्र भेजा है.