1994 में एक बहुत बड़ी घटना हुई, जिसने सबकुछ बदल कर रख दिया. उस समय आनंद मोहन ने अपनी एक पार्टी बनाई थी, जिसका नाम था, Bihar People's Party और कुख्यात अपराधी छोटन शुक्ला भी इस पार्टी का सदस्य था. वर्ष 1994 में जब कुछ लोगों ने छोटन शुक्ला की हत्या कर दी तो पूरे इलाके में ये अफवाह फैल गई कि इस हत्या में पुलिस की मिलीभगत शामिल है.
In 1994, when some people killed Chhotan Shukla, a rumor spread in the whole area that the police was involved in this murder. Watch this video to know what Anand Shukla has done after that.