Chhattisgarh: निर्माणाधीन घर की नाली में पत्थरों से दबी मिली महिला की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Chhattisgarh News: अंबिकापुर के प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिश का कहना है कि रविवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि प्रशांत त्रिपाठी के निर्माणाधीन मकान जोकि जनपद पंचायत रोड स्थित है, वहां एक बॉडी मिली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 08 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • निर्माणाधीन घर में मिली महिला की लाश
  • नाली में पत्थरों से दबा था महिला का शव

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में निर्माणाधीन मकान से एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला का शव उस घर की नाली में पत्थरों से दबा हुआ था जो करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. अभी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस मामले की जांच और महिला के शव की शिनाख्त में जुटी है.
 
जिस निर्माणाधीन मकान की नाली में पत्थरों के नीचे महिला का शव मिला है, वह अंबिकापुर के जनपद रोड पर स्थित है. यह मकान प्रशांत त्रिपाठी का है. उनके नव निर्मित घर की नाली में पत्थरों से दबे एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. 

Advertisement

आसपास के लोगों ने बताया कि यह शव लेबर का काम कर रही महिला का हो सकता है, क्योंकि कुछ दिन ही पहले इस मकान में निर्माण का काम चल रहा था और यहां मजदूर काम पर लगे हुए थे. वहीं, घर के मालिक के यहां शादी विवाह के कार्यक्रम होने के चलते इस घर का निर्माण कार्य बंद करा दिया गया था. फिलहाल, पुलिस सारे पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द इस हत्या का खुलासा करने की बात कह रही है.

अंबिकापुर के प्रभारी सीएसपी अखिलेश कौशिश का कहना है कि रविवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि प्रशांत त्रिपाठी के निर्माणाधीन मकान जोकि जनपद पंचायत रोड स्थित है, वहां एक बॉडी मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की तो पाया महिला का शव है. यह शव तकरीबन 15 दिन पुराना है. पुलिस जांच कर रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement