यूपी पुलिस (UP Police) के जवानों के एक के बाद एक नए कारनामे के वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो बलिया के मनियर थाने में पदस्थ सिपाही का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो में सिपाही शैलेंद्र सिंह शराब के नशे में धुत होकर आम लोगों को धमका रहा है और उन्हें अपशब्द भी कह रहा है. उसके सामने खड़े लोग समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नशे में धुत सिपाही अपनी ही धुन में रहता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे की निर्माणधीन दुकान का बताया जा रहा है. निर्माणधीन दुकान में रविवार देर रात नशे की हालत में कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह घुस जाता है. वहां मौजूद लोग उसे घुसने से मना करते हैं.
इस बात पर शैलेंद्र सिंह बिदक जाता है और उन लोगों को अपशब्द बोलना शुरू कर देता है. देखते ही देखते अपशब्दों की झड़ी लग जाती है और नशे में धुत सिपाही लोगों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर देता है.
देखें वीडियो...
निलंबित किया गया सिपाही
लोगों के द्वारा मनियर थाने में सिपाही की जानकारी दिए जाने के बाद थाने के अन्य सिपाही उसे वापस लेने के पहुंचते हैं, लेकिन दारूबाज कांस्टेबल ने अपने साथियों को भी अपशब्द कहे. वीडियो वायरल होने के बाद बलिया एसपी के पास भी पहुंचा, जिसके बाद एसपी ने राजकरन नय्यर ने कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.
कुशीनगर में चोरी करते दिखाई दिए थे पुलिसकर्मी
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में दो वर्दीधारी जवान चोरी करते पाए गए थे. मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था. कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में चोरी की घटनाओं को देखते हुए ड्यूटी पर दो जवानों को लगाया गया था. मगर रखवाली करने वाले जवान आधी रात को सुनसान दुकान में तलाशी करने और कुछ सामान इधर उधर करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए.
अनिल अकेला