UP Police के जवान का Video Viral, दुकान में घुसकर मचाया उत्पात

शराब के नशे मे दुकान में घुसकर गाली-गलौच करने वाले सिपाही का वीडियो सामने आया है. सिपाही बलिया के मनियर थाने में पदस्थ है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने सख्त एक्शन लेते हुए सिपाही शैलेंद्र को निलंबित कर दिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.

Advertisement
सिपाही शैलेंद्र सिंह किया गया सस्पेंड. सिपाही शैलेंद्र सिंह किया गया सस्पेंड.

अनिल अकेला

  • बलिया,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

यूपी पुलिस (UP Police) के जवानों के एक के बाद एक नए कारनामे के वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो बलिया के मनियर थाने में पदस्थ सिपाही का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो में सिपाही शैलेंद्र सिंह शराब के नशे में धुत होकर आम लोगों को धमका रहा है और उन्हें अपशब्द भी कह रहा है. उसके सामने खड़े लोग समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नशे में धुत सिपाही अपनी ही धुन में रहता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे की निर्माणधीन दुकान का बताया जा रहा है. निर्माणधीन दुकान में रविवार देर रात नशे की हालत में कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह घुस जाता है. वहां मौजूद लोग उसे घुसने से मना करते हैं.

इस बात पर शैलेंद्र सिंह बिदक जाता है और उन लोगों को अपशब्द बोलना शुरू कर देता है. देखते ही देखते अपशब्दों की झड़ी लग जाती है और नशे में धुत सिपाही लोगों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर देता है.

देखें  वीडियो...

 

निलंबित किया गया सिपाही

लोगों के द्वारा मनियर थाने में सिपाही की जानकारी दिए जाने के बाद थाने के अन्य सिपाही उसे वापस लेने के पहुंचते हैं, लेकिन दारूबाज कांस्टेबल ने अपने साथियों को भी अपशब्द कहे. वीडियो वायरल होने के बाद बलिया एसपी के पास भी पहुंचा, जिसके बाद एसपी ने राजकरन नय्यर ने कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया.

Advertisement

कुशीनगर में चोरी करते दिखाई दिए थे पुलिसकर्मी

कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में दो वर्दीधारी जवान चोरी करते पाए गए थे. मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था. कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में चोरी की घटनाओं को देखते हुए ड्यूटी पर दो जवानों को लगाया गया था. मगर रखवाली करने वाले जवान आधी रात को सुनसान दुकान में तलाशी करने और कुछ सामान इधर उधर करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement