उत्तर प्रदेश स्पेशल टॉस्क फोर्स ने संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसकी बेटी की हत्या के मामले में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कमलेश कुमार है, जिस के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम है. उसे शुक्रवार को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कमलेश कुमार पर बस्ती जिले के कप्तानगंज क्षेत्र में मां-बेटी की हत्या का आरोप है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि पारिवारिक संपत्ति को लेकर विवाद के चलते उसने अपने परिवार के सदस्यों करुणाकर, राजेश, शांति, शिल्पा, कौशलचंद्र और रंजना के साथ मिलकर गोदावरी नामक महिला और उसकी बेटी सौम्या की हत्या कर दी थी. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उनके शवों को जला दिया था.
पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था, लेकिन कमलेश फरार होने में कामयाब रहा. वो यूपी से भागकर गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र में छिपा गया. लेकिन गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उसे ट्रेस कर लिया गया. 5 दिसंबर 2023 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सैंथा में संपत्ति विवाद में गोदावरी देवी (60) और सौम्या (22) की हत्या कर दी गई थी.
बताते चलें कि स्पेशल टास्क फोर्स ने एक दूसरे मामले में लखनऊ में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी पर भदोही जिले में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या का आरोप है. आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वो प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या का आरोपी फरमूद लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित फन मॉल के पास मौजूद था.
इस मामले की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने उसे तुरंत मौके से गिरफ्तार कर लिया. उसने अपने साथियों आमिर, जुनैद, कलीम और सौरभ के साथ मिलकर 21 अक्टूबर 2024 को भदोही के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या का आरोपी फरमूद प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के दानी पट्टी गांव का रहने वाला है. इस हत्या के पीछे मुख्य साजिशकर्ता सौरभ था.
उसकी प्रिंसिपल से पुरानी दुश्मनी थी. सौरभ ने अपने दोस्त कलीम के जरिए जुनैद, आमिर और फरमूद को इस हत्या को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपए दिए थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पहले से ही हत्या के प्रयास और लूट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया गया है. वहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी और अन्य आरोपियों की जानकारी ली जाएगी.
aajtak.in