नोएडाः गलत पार्किंग पर हुई बहस, शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को पीटा, गिरफ्तार

एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के खोड़ा चौराहे पर रविवार शाम करीब 7 बजे ट्रैफिक कांस्टेबल से एक व्यक्ति ने मारपीट की और फिर गाड़ी से कुचलने की कोशिश की.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

तनसीम हैदर

  • नोएडा ,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST
  • नोएडा के थाना सेक्टर-58 की घटना
  • आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा के थाना सेक्टर-58 एरिया में एक शख्स को दादागिरी दिखाना महंगा पड़ गया. खोड़ा चौराहे पर रविवार शाम को चेकिंग के दौरान शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और अपनी गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया. बहस गलत कार पार्किंग को लेकर शुरू हुई थी, जिसके बाद शख्स ने ऐसी हरकत की. 

हालांकि पीड़ित ट्रैफिक पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के खोड़ा चौराहे पर रविवार शाम करीब 7 बजे ट्रैफिक कांस्टेबल से एक व्यक्ति ने मारपीट की और फिर गाड़ी से कुचलने की कोशिश की.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय सिंघल की कार गलत पार्किंग में खड़ी थी, जिसे ट्रैफिक कांस्टेबल ने हटवा दिया. इसके बाद आरोपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की. फिर अपनी कार में बैठ ट्रैफिक कांस्टेबल की तरफ बढ़ाने लगा, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने कूद कर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि आरोपी अजय सिंघल एनटीपीसी में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement