रांची: होली की सुबह मटन खरीदने गया था युवक, हमलावरों ने गोलियों से भूना

घटना 29 मार्च सुबह 8.40 बजे की बताई जा रही है. मनोज गांव की ही एक दुकान पर मटन खरीदने के लिए खड़ा था. इसी बीच वहां तेजी से दो बाइक आकर रुकती हैं. बाइक सवारों ने मनोज पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई.

Advertisement
होली के दिन युवक को गोलियां से भूना होली के दिन युवक को गोलियां से भूना

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • दुकान से आया था मटन लेने 
  • अज्ञात हमलावरों ने की फायरिंग
  • युवक पर दागी गईं 10 गोलियां 

झारखंड में युवक को सरेराह गोलियों से भून दिया गया. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वह दुकान से मटन खरीदने के लिए आया था. दो बाइक से आए अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement

रांची जिले के बुढमू प्रखंड के साडम गांव निवासी मनोज यादव को गांव में ही अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना 29 मार्च सुबह 8.40 बजे की बताई जा रही है. मनोज गांव की ही एक दुकान पर मटन खरीदने के लिए खड़ा था. इसी बीच वहां तेजी से दो बाइक आकर रुकती हैं. बाइक सवारों ने मनोज पर फायरिंग शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई.

वहीं खुद की जान बचाने के लिए मनोज ने भी वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पहली गोली उसके पैर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद हमलावरों ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी. मनोज पर 9 गोलियां और दागी गईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. माना जा रहा है इस घटना को उग्रवादी संगठन द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं होली के अवसर पर इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैली हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement