उधमसिंह नगरः दो महिलाओं समेत परिवार के 4 लोगों की हत्या, घर और जंगल में मिली लाशें

पहले नानकमत्ता की झाड़ियों में दो शव मिले थे. जिनकी पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रूप में हुई. इसके बाद जब पुलिस उनके घर पहुंची तो अजय रस्तोगी के घर से भी दो शव बरामद हुए.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

रमेश चन्द्रा

  • उधम सिंह नगर,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST
  • पहले जंगल में मिली दो लाशें
  • फिर घर से मिले मां-बेटी के शव
  • एक ही परिवार के हैं चारों मृतक

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में सामूहिक हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक परिवार के चार लोगों के मौत के घाट उतार दिया गया. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने चारों लाशें एक घर से बरामद की हैं.

ये सामूहिक हत्याकांड उधम सिंह नगर के नानकमत्ता का है. जहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही परिवार के चार लोगों का मर्डर हो गया. एक मकान से पुलिस ने मां-बेटी समेत चार लोगों की लाशें बरामद की. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. हत्याकांड के बाद शहर का बाजार भी बंद हो गया. इलाके में दहशत फैल गई.

Advertisement

दरअसल, पहले नानकमत्ता की झाड़ियों में दो शव मिले थे. जिनकी पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रूप में हुई. इसके बाद जब पुलिस उनके घर पहुंची तो अजय रस्तोगी के घर से भी दो शव बरामद हुए. जो उसकी मां और नानी के थे. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से शहर में हड़कंप मच गया. 

इसे भी पढ़ें--- अलीगढ़ में सीमेंट कारोबारी की हत्या का खुलासा, दो पक्षों में समझौता कराना पड़ा महंगा 

बताया जा रहा है कि शंकर रस्तोगी की ज्वैलर्स की दुकान है. जिनकी पत्नी आशा देवी व सास शन्नो की लाश घर से ही बरामद हुई. नानकमत्ता में झाड़ियों में मिले शव की पहचाल मृतक अजय रस्तोगी के भाई आदेश रस्तोगी ने की. झाड़ियों में मिले शवों पर चोट के निशान भी मिले हैं. इस घटना के बाद शहर का बाजार भी बंद करा दिया गया.

Advertisement

वहीं नानकमत्ता के विधायक प्रेम राणा और एसपी सिटी ममता बोहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बाद में एसएसपी और डीआईजी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement