नशे में धुत्त दो लोगों ने एक Uber ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. आरोप है कि Uber ड्राइवर पैसेंजर को गलत लोकेशन पर लेकर चला गया था, इसी बात से खफा होकर उन्होंने उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी. जिसके चलते बाद में ड्राइवर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना ब्रिटेन के Rochdale शहर की है. पिछले साल अक्टूबर में हुई इस घटना को लेकर हाल ही में कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बताया गया कि 20 साल के कॉनर मैकपार्टलैंड और 18 साल के मार्टिन ट्रेसी ने Ko-Ko Lounge Nightclub में जाने के लिए Uber ड्राइवर से लिफ्ट ली थी.
लेकिन कथित तौर पर 38 वर्षीय ड्राइवर अली अशगर उन्हें Coco Restaurant लेकर चला गया. बताया गया नाइटक्लब और रेस्त्रां के नाम एक जैसे होने की वजह से ये गफलत हुई थी. ऐसे में जब कॉनर और मार्टिन ने ड्राइवर से एक मील आगे नाइटक्लब चलने के लिए कहा तो उनकी बहस छिड़ गई.
ड्राइवर की लात-घूंसों से पिटाई कर दी
अभियोजकों का आरोप है कि बहस के दौरान कॉनर और मार्टिन ने ड्राइवर अली अशगर को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. उस पर लात-घूंसों की बौछार कर दी. इस हमले में ड्राइवर की खोपड़ी की हड्डी टूट गई और दो हफ्ते बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
इस मामले में कॉनर और मार्टिन पर मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. हाल ही में इस केस की सुनवाई हुई, जिसमें अभियोजकों ने उन दोनों पर कई आरोप लगाए हैं. हालांकि, कॉनर और मार्टिन ने Uber ड्राइवर की हत्या से इनकार किया है.
aajtak.in