UP: रेलवे ट्रैक के पास पेड़ से लटके मिले दो शव, इलाके में फैली सनसनी

दादरी थाना क्षेत्र में एक युवक और युवती के शव बबूल के पेड़ से लटके मिले. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की जेब से ट्रेन के दो टिकट मिले हैं. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • बबूल के पेड़ से लटके मिले दो लोगों के शव
  • मृतक युवक की जेब से मिले ट्रेन के दो टिकट
  • पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बबूल के पेड़ से लटके दो लोगों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना दादरी थाना क्षेत्र के रूपवास गांव के बायपास पास वाले रेलवे ट्रैक की है. शुक्रवार देर शाम पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आगे की जांच में जुट गई है.

Advertisement

ये शव एक युवक और एक युवती का था. मृतक युवक की पहचान गोरखपुर निवासी 22 वर्षीय रवि चंद के रूप में हुई जबकि युवती की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की जेब से उन्हें उसका आधार कार्ड मिला था जिससे उसकी पहचान हो पाई.

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मृतक युवक की जेब से ट्रेन के दो टिकट भी मिले हैं. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि युवक और युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

डीसीपी विशाल ने बताया कि उनकी युवक की बहन से फोन पर बात हुई है. युवक की बहन ने बताया कि रविचंद्र 4 दिन पहले गोरखपुर में अपनी बहन से लड़ाई करके ग्रेटर नोएडा आया था. डीसीपी ने आगे बताया कि इस पूरे मामले में एक और बात सामने आई है कि युवती के कपड़े और पहनावे से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हाल ही में शादी हुई थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान के लिए आस-पास के इलाकों के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इसमें हर एक एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.

फतेहाबाद से खुदकुशी का मामला

वहीं, हाल ही में हरियाणा के फतेहाबाद में एक शख्स ने फांसी के फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही पति और पत्नी के बीच अनबन रहती थी. जिसके चलते पत्नी अपने मायके चली गई और तलाक का नोटिस भेज दिया. इससे आहत होकर शख्स फांसी के फंदे पर लटक गया. मृतक के पिता ने थाने में ससुर और साले समेत 6 लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कराया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement