'पापा स्कूल चेंज कर दो...', होमवर्क से परेशान होकर 9वीं के छात्र ने खुद को लगाई आग

तिरुवरुर जिले के पेरालम इलाके में होमवर्क से परेशान होकर 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 साल के लड़के ने आत्मदाह कर लिया. बताया जा रहा है कि वह माता-पिता से स्कूल बदलने की जिद कर रहा था. जब माता-पिता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो उसे घर की छत पर जाकर खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
9वीं कक्षा का छात्र था संजय (फाइल फोटो) 9वीं कक्षा का छात्र था संजय (फाइल फोटो)

अक्षया नाथ

  • तिरुवरुर,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले में नाबालिग लड़के ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह कर लिया. घटना पेरालम इलाके की है. मृतक की पहचान 14 साल के संजय के रूप में हुई. संजय पेरालम के प्राइवेट स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था. बताया जा रहा है कि संजय कुछ दिनों से होमवर्क को लेकर काफी डिप्रेशन में था.

वह माता-पिता से स्कूल बदलने की बात कह रहा था. लेकिन परिजनों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इसी बात से परेशान होकर 22 अगस्त को भी संजय की माता-पिता से बहस हुई. जब माता-पिता ने उसे डांट दिया तो वह घर की छत पर गया. वहां खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली.

Advertisement

आग लगते ही संजय चीखने-चिल्लाने लगा. उसकी चीख-पुकार सुनकर माता-पिता घर की छत पर पहुंचे. संजय को आग में लिपटा देख दोनों ने पहले आग बुझाई. तुरंत 108 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया. फिर उसे तिरुवरुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान 23 अगस्त को संजय की मौत हो गई.

पेरालम पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले चेन्नई में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. छात्र शिवगंगा जिले के अपने घर में मृत पाया गया था. पुलिस ने बताया कि छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें लिखा था कि उसे मैथ और बायोलॉजी दोनों बहुत कठिन सब्जेक्ट लगते हैं.

Advertisement

12वीं की तीन छात्राओं ने की आत्महत्या
इससे पहले चेन्नई में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली तीन और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. शिवकाशी में भी 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. हालांकि यहां सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि लड़की को क्रोनिक बीमारी यानी पेट में बहुत तीव्र दर्द होता था, जिससे वह परेशान रहती थी. इसके अलावा कुड्डालोर जिले में 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement