सोना चोरी का राज खुलवाने के लिए दी ऐसी सजा, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

कोला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने आरोपी पर टॉर्चर करने की सभी हदें पार कर दी. सुनार का काम करने वाले शख्स से चोरी का राज खुलवाने के लिए उसके साथ मारपीट की फिर गर्म पानी से पैर जलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की गई.

Advertisement
 चोरी का राज खुलवाने के लिए पुलिस ने टॉर्चर चोरी का राज खुलवाने के लिए पुलिस ने टॉर्चर

धनंजय साबले

  • अकोला ,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • पुलिस ने सोना कारोबारी के कर्मचारी को किया टॉर्चर
  • पिटाई के बाद जख्मों पर डाला गर्म पानी
  • थाने में अप्राकृतिक यौन दुराचार का भी आरोप

महाराष्ट्र के अकोला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने आरोपी पर टॉर्चर करने की सभी हदें पार कर दी. सुनार का काम करने वाले शख्स से चोरी का राज खुलवाने के लिए उसके साथ मारपीट की फिर गर्म पानी से पैर जलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की. 

यह मामला अकोला जिले के बुलढाणा का है. चोरी का सोना खरीदने के मामले में गांव के सुनार को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया. चोरी का राज खुलवाने के लिए पहले बेल्ट से मारा, गर्म पानी से पैर जलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की. इस घटना के सामने आने पर  सिटी एसडीपीओ की तरफ इंक्वायरी कर दो दिन के अदंर रिपोर्ट देने की बात कही गई है. 

Advertisement

सोने का कारोबार करने वाले शख्स को पुलिस ने टॉर्चर

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि क्राइम ब्रांच के पीएसए और एक कर्मचारी ने इस स्वर्णकार को अपराध कबूल करने के लिए बुरी तरह से पीटा गया. जिसकी वजह से उसके पैर का ऑपरेशन करना पड़ा. कारोबारी ने बताया कि रात के समय उसे घर से उठाया गया. थाने में ले जाकर इतना पीटा की उसके पैर की चमड़ी निकल गई और जख्मों पर गर्म पानी डाला गया.  जिसकी वजह से खाल बुरी तरह से सड़ गई. इसके अलावा मुंह पर थूका और अश्लील हरकत भी की.  

पीड़ित के जख्मों पर गर्म पानी डाला 

इस घटना के बाद से ज्वलेरी कारोबारी का पूरा परिवार दहशत में है. पीड़िता ने बताया पुलिस अधिकारी ने धमकी दी कि कोर्ट में कुछ बोला तो पूरे परिवार को गोली मार देंगे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी की शिकायत पर जांच तो बैठा दी. लेकिन अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि इस व्यापारी से कुछ चोरी का सोना खरीदने के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.  एसपी जी श्रीधर ने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement