दो लाख में पत्नी को बेचकर पत‍ि ने खरीद ल‍िया महंगा स्मार्टफोन, 2 महीने पहले ही हुई थी शादी

ओडिशा से एक सनसनीखेज खबर आई जहां के एक नाबाल‍िग लड़के ने अपनी पत्नी को एक लाख 80 हजार में एक बुजुर्ग को बेच द‍िया. लड़के ने ये पैसे खाने और स्मार्टफोन खरीदने में खर्च कर द‍िए.

Advertisement
Representative image Representative image

मोहम्मद सूफ़ियान

  • बोलांगीर ,
  • 23 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • नाबाल‍िग कपल ने की पर‍िवार की मर्जी से लव मैर‍िज
  • करीब 2 लाख रुपये में पत्नी को बेचा
  • खाना और महंगा स्मार्टफोन खरीदने में खर्च क‍िया पैसा

राजस्थान में शादी के दो महीने बाद 1 लाख 80 हजार रुपये में अपनी पत्नी को 55 वर्षीय व्यक्ति को बेचने के आरोप में 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी किशोर ओडिशा के बोलांगीर जिले का रहने वाला है.
 
बेलपाड़ा थाना प्रभारी बुलु मुंडा ने बताया क‍ि नाबाल‍िग किशोर सोशल मीडिया के जरिए 24 साल की लड़की के संपर्क में आया और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों के परिवार पारंपरिक तरीके से उनकी शादी कराने पर राजी हो गए.

Advertisement

शादी के ठीक दो महीने बाद क‍िशोर ने कुछ आर्थिक समस्याओं का हवाला देते हुए अपनी पत्नी को अपने साथ रायपुर जाने के लिए ईंट भट्ठे में काम करने और एक साथ कमाने के लिए कहा लेकिन इसके बजाय वह अपनी पत्नी को राजस्थान के एक गांव में ले गया.

55 साल के शख्स को पत्नी को बेचा 
 
अगस्त में दंपति एक ईंट भट्टे में काम करने के लिए रायपुर और झांसी के रास्ते राजस्थान गए. हालांकि अपनी नई नौकरी के कुछ दिनों बाद क‍िशोर ने अपनी पत्नी को बारां जिले के एक 55 वर्षीय व्यक्ति को एक लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया. 
 
अपनी पत्नी को बेचने के बाद क‍िशोर ने खाने पर बहुत खर्च किया और उस पैसे से महंगा स्मार्टफोन भी खरीदा और अपने पिता को ओडिशा में घर वापस बुला लिया और आरोप लगाया कि वह किसी के साथ भाग गई है. लड़की के परिवार ने उसकी कहानी नहीं मानी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने उसके कॉल रिकॉर्ड की जांच की और उसकी कहानी में कुछ गड़बड़ी पाई. 
 
शिकायत के आधार पर मामले की जांच के लिए बोलांगीर के एसपी नितिन कुसालकर ने टीम गठित की थी. एसपी ने बताया क‍ि हमने उससे पूछताछ की और पता चला कि उसने अपनी पत्नी को बेच दिया है. लड़की का पता लगाने के लिए बोलांगीर से एक टीम राजस्थान गई थी.

Advertisement

लड़की को छुड़ाने के ल‍िए करनी पड़ी मशक्कत 
 

ओडिशा से पुलिस टीम को बारां गांव पहुंचने के बाद लड़की को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और लड़की को पुलिस के साथ जाने देने के मूड में नहीं थे. 55 वर्षीय व्यक्ति ने कहा कि हमने उसे एक लाख 80 रुपये में खरीदा है.  
 
हालांकि राजस्थान पुलिस कर्मियों के सहयोग से ओडिशा की टीम लड़की को निकटतम पुलिस स्टेशन ले जाने में सफल रही. लड़की से पूछताछ करने पर कि वह कहां जाना चाहती है, उसने कहा कि वह ओडिशा में अपने माता-पिता के पास वापस जाना चाहती है. उसके बाद ही ग्रामीण उसे जाने के लिए राजी हुए.
 
हालांकि किशोर ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी को नहीं बेचा बल्कि उसने उसे 60 हजार रुपये में गिरवी रख दिया था. उन्होंने कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है क्योंकि उन्हें दिल की कुछ समस्याएं हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है. 17 वर्षीय क‍िशोर को शुक्रवार को किशोर न्यायालय में पेश कर सुधार गृह भेज दिया गया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement