गर्लफ्रेंड के परिजनों ने किया रिश्ते का विरोध तो कपल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विक्रोली स्टेशन पर एक कपल के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 15 वर्षीय लड़की और उसके 19 वर्षीय प्रेमी ने मध्य रेलवे नेटवर्क के विक्रोली स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.

Advertisement
मुंबई के विक्रोली स्टेशन पर एक कपल के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुंबई के विक्रोली स्टेशन पर एक कपल के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के विक्रोली स्टेशन पर एक कपल के सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि 15 वर्षीय लड़की और उसके 19 वर्षीय प्रेमी ने मध्य रेलवे नेटवर्क के विक्रोली स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. ये घटना रविवार दोपहर को हुई. इस मामले में रेलवे पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की नौवीं कक्षा की छात्रा थी. वो पिछले तीन महीनों से नितेश तगड़पल्ली नामक युवक के साथ रिलेशनशिप में थी. उसका प्रेमी बेरोजगार था. यही वजह है कि लड़की परिजनों ने उनके रिश्तों को इनकार कर दिया. इतना ही नहीं युवक का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड था. रिश्ते से इनकार से दुखी होकर दोनों मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने कूद गए. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "लड़की का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था. वो ब्राह्मण थी. वहीं लड़का अनुसूचित जाति का था. रविवार दोपहर को नितेश तगादपल्ली को पता चला कि लड़की को उसके रिश्तेदार उसके पैतृक गांव भेज रहे हैं. वो उसके घर पहुंचा और उसके पिता से बहस करने लगा. इसके कुछ समय बाद लड़की और लड़का घर से भाग गए. कुछ समय बाद उनके निधन की सूचना आई.

Advertisement

मृतक लड़की के रिश्तेदारों ने भांडुप पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज कराया. इसके बाद स्थानीय थाने की एक टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान कुर्ला रेलवे पुलिस ने दोहरे आत्महत्या के बारे में सूचित किया. कुर्ला जीआरपी ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. बताते चलें कि इसी महीने नागपुर में खुदकुशी की घटना सामने आई थी.

ये घटना जिले के जरीपटका थाना क्षेत्र के मार्टिननगर इलाके में हुई थी. यहां पति-पत्नी ने अपनी शादी की 26वीं सालगिरह पर खुदकुशी कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पति-पत्नी की मौत से परिवार में मातम पसर गया. वरिष्ठ निरीक्षक अरुण क्षीरसागर ने बताया कि दंपति के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.

वरिष्ठ निरीक्षक ने बताया कि मृतक दंपति जेरील डासमोन ऑस्कर मॉनक्रीफ (48) और एनी जेरील मॉनक्रीफ (45) लंबे समय से बच्चा न होने और बेरोजगारी से परेशान थे. शादी के 26 साल बाद भी उनके कोई संतान नहीं थी. 7 जनवरी, 2025 को उनकी शादी की सालगिरह थी. इस दिन उन्होंने आत्महत्या से पहले शादी का जोड़ा पहना, एक वीडियो बनाया. उसे अपने व्हॉट्सएप स्टेटस पर अपलोड किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement