छत्तीसगढ़: उंगली डालकर निकाल ली पत्नी की आंख, बार-बार मायके जाने से नाराज था पति

सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की. फिर उंगली डालकर एक आंख निकाल दी. आरोपी ने बाद में आंख को हंसिये से काटकर आग में फेंक दिया. पीड़िता की सास और देवर ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पीड़ता का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं, फरार आरोपी को पुलिस तलाश रही है.

Advertisement
पीड़िता का चल रहा इलाज. पीड़िता का चल रहा इलाज.

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज पति ने पहले तो उसे अधमरा होते तक पीटा. फिर उंगली डालकर उसकी एक आंख निकाल ली. इतना ही नहीं, उसने आंख को हंसिये से काट दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.

Advertisement

महिला की सास और देवर ने मामले की सूचना पुलिस को दी. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, दिल दहला देने वाली घटना सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केशगवां की है. केशगवां निवासी देवप्रसाद नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी मानमति से इस बात को लेकर विवाद करने लगा कि वह बार-बार मायके क्यों चली जाती है?

दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो देव प्रसाद ने पत्नी मानमति को अधमरा करते तक पीटा. फिर उसकी दाहिनी आंख में अंगुली डालकर आंख निकाल ली. इस पर भी उसका गुस्सा जब शांत नहीं हुआ तो उसने हंसिए से आंख की नसों को काट डाला और फिर आंख को आग में डाल दिया.

Advertisement

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता की सास और देवर ने डायल 112 को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पहले पीड़िता को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन गंभीर हालत के चलते महिला को तुरंत अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घर वालों के मुताबिक, आरोपी नशे का आदी है और अक्सर पत्नी  से लड़ाई-झगड़ा करता रहता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement