दिल्ली: अंधविश्वास में अंधी हुई महिला, संतान पाने के लिए चढ़ाई ढाई साल के मासूम की बलि

मामला दिल्ली के रोहिणी स्थित रिठाला इलाके का है, जहां पर किराए पर रहने वाली एक निसंतान महिला ने संतान प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने ही पड़ोस में रहने वाले ढाई साल के मासूम की बलि दे डाली.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली ,
  • 21 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST
  • बलि चढ़ाने वाली महिला पर नहीं थी कोई संतान
  • तांत्रिक के कहने पर चढ़ा दी पड़ोसी बच्चे की बलि
  • पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते ढाई साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी गई है. इतना ही नहीं शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया गया. मृतक के परिवार का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाली महिला ने संतान प्राप्ति के लिए मासूम की बलि चढ़ा दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला दिल्ली के रोहिणी स्थित रिठाला इलाके का है, जहां किराए पर रहने वाली एक निसंतान महिला ने संतान प्राप्ति के लिए तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने ही पड़ोस में रहने वाले ढाई साल के मासूम की बलि दे डाली. अपनी गोद भरने के लिए दूसरी महिला की गोद को सूना कर दिया. मृतक मासूम के परिजनों ने बताया कि बीते शनिवार सुबह से ही बच्चा घर से अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद काफी ढूंढने पर भी वह नहीं मिला. बाद में पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. मौके पर ही पुलिस की टीम पहुंच गई. पुलिस बच्चे को ढूंढ ही रही थी कि तभी पुलिस को घर के पीछे की तरफ एक बोरा दिखाई दिया, जिसे खोल कर देखा तो उसमें बच्चे की लाश पड़ी मिली.

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल भेज दिया. इस मामले की तफ्तीश करते हुए पुलिस ने मकान में रह रहे दर्जनों लोगों से पूछताछ की और आसपास के CCTV को भी चेक किया, जिसमें पता चला कि बच्चा घर से बाहर गया ही नहीं है. और जांच करते हुए आखिरकार पुलिस बच्चे की कातिल महिला तक पहुंच गई, जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड को अंजाम देने वाली महिला भी इसी बिल्डिंग में रहती है, जिसका नाम पूजा है.

Advertisement

आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी शादी को कई साल हो गए हैं और उसे कोई औलाद नहीं है. इसी वजह से संतान प्राप्ति के लिए वो एक तांत्रिक के कहने पर काली विद्या और तंत्र-मंत्र करने लगी और उसके बताए अनुसार ही उसने मौका मिलते ही बीते शनिवार को बच्चे की बलि दे दी. और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के मकसद से उसे पीछे फेंक दिया.

मासूम बच्चे की मौत के बाद से ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें जगह-जगह लगातार छापेमारी कर रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement