सतारा सुसाइड केस में नया ट्विस्ट... सामने आया होटल का CCTV फुटेज, कमरे में अकेले जाती दिखीं डॉक्टर

सातारा में महिला डॉक्टर की आत्महत्या केस ने अब नया मोड़ ले लिया है. होटल के CCTV फुटेज में डॉक्टर के होटल में अकेले आने, रिसेप्शन पर साइन करने और कमरे में जाने के दृश्य सामने आए हैं. होटल मालिक और पुलिस दोनों ने पुष्टि की है कि कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था.

Advertisement
महिला डॉक्टर की मौत से मेडिकल जगत में उबाल, डॉक्टरों ने जताया आक्रोश. (File Photo: ITG) महिला डॉक्टर की मौत से मेडिकल जगत में उबाल, डॉक्टरों ने जताया आक्रोश. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • सातारा,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

महाराष्ट्र के सातारा जिले के फलटण से महिला डॉक्टर सुसाइड केस में एक बड़ा वीडियो सबूत सामने आया है. जिस होटल में 28 वर्षीय डॉक्टर ने अपनी जान दी थी, उसने अब CCTV फुटेज जारी किया है. इस फुटेज में डॉक्टर होटल में अकेले आती, रिसेप्शन रजिस्टर में साइन करती और फिर अपने कमरे की ओर जाती नजर आई हैं. 

होटल मालिक दिलीप भोसले का दावा है कि वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि डॉक्टर के साथ कोई और व्यक्ति नहीं था. पुलिस ने भी इस CCTV फुटेज की जांच की है. प्रारंभिक निष्कर्ष यही है कि डॉक्टर अकेली होटल में आई थीं, अकेली ही कमरे में गईं और दरवाजा अंदर से लॉक था. पुलिस ने फुटेज कब्जे में लिया है.

Advertisement

इस नए सबूत के सामने आने से केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आखिर डॉक्टर को इतना बड़ा कदम उठाने पर किसने मजबूर किया. क्योंकि डॉक्टर के परिवार और उनके सहयोगियों ने शुरुआत से ही इस घटना के पीछे उत्पीड़न और मानसिक दबाव का आरोप लगाया था.

दरअसल, 28 साल की महिला डॉक्टर 23 अक्टूबर की रात फलटण के एक होटल के कमरे में फांसी पर लटकी मिली थी. इस घटना के बाद पुलिस को उनकी हथेली पर लिखा एक नोट मिला, जिसमें उन्होंने सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने पर कई बार रेप करने और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बांकर पर मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. 

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. होटल के CCTV फुटेज ने अब पुलिस की जांच दिशा बदल दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आत्महत्या के पीछे सिर्फ व्यक्तिगत मानसिक दबाव था या फिर किसी साजिश का हिस्सा. मेडिकल समुदाय में इस घटना पर भारी आक्रोश है. 

Advertisement

कई डॉक्टर संगठनों ने इसे मेडिकल पेशे में महिलाओं के खिलाफ बढ़ता खतरा बताया है. इसी बीच कांग्रेस नेता हर्षवर्धन सपकाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीड में उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मनाक और दुखद है. यह साबित करता है कि महाराष्ट्र जैसा तरक्कीपसंद राज्य भी अब महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा. 

उन्होंने दावा किया कि डॉक्टर को ताकतवर लोगों की अनुचित मांगों को ठुकराने के कारण परेशान किया जा रहा था. महाराष्ट्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं की सुरक्षा का सवाल अब सिर्फ सड़कों पर नहीं, बल्कि दफ्तरों और मेडिकल संस्थानों में भी उठ खड़ा हुआ है. इस घटना ने मेडिकल जगत को हिलाकर रख दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement