सरपंच हत्याकांड: 200 दिनों से फरार है आरोपी कृष्ण अंधाले, संतोष देशमुख के परिजनों ने की ये मांग

महाराष्ट्र के बीड जिले का सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में पीड़ित पक्ष न्याय की मांग कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने बुधवार को आरोपी कृष्ण अंधाले की यथाशिघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. उनका आरोप है कि वो पिछले 200 दिनों से फरार है.

Advertisement
9 दिसंबर 2024 को सरपंच संतोष को अगवा कर लिया गया था. 9 दिसंबर 2024 को सरपंच संतोष को अगवा कर लिया गया था.

aajtak.in

  • छत्रपति संभाजीनगर,
  • 02 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले का सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले में पीड़ित पक्ष न्याय की मांग कर रहा है. ताजा घटनाक्रम में संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने बुधवार को आरोपी कृष्ण अंधाले की यथाशिघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. उनका आरोप है कि वो पिछले 200 दिनों से फरार है, लेकिन पुलिस उसे खोज नहीं पा रही है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है.

Advertisement

धनंजय देशमुख ने कहा कि यदि उनकी मागें पूरी नहीं की गईं तो वे बहुत जल्द कठोर निर्णय लेने वाले हैं. उन्होंने कहा, "मैं बहुत जल्द कठोर निर्णय लेने जा रहा हूं. हम लगातार मांग कर रहे हैं कि फरार आरोपी कृष्ण अंधाले को गिरफ्तार किया जाए, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही. इतना ही नहीं जेल में बंद आरोपी वाल्मिक कराड को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. आरोपियों को अलग-अलग जेलों में भेजा जाए.''

200 दिनों से फरार है आरोपी कृष्ण अंधाले

उनका आरोप है कि उनकी मांग के बावजूद अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि कृष्ण अंधाले पिछले 200 दिनों से फरार है. हमें उससे जान का खतरा है. इसलिए हमारी मांग को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की सुनवाई के दिन देशमुख परिवार पर दबाव बनाने के लिए एनसीपी पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिह्न वाले कई वाहन कोर्ट परिसर में खड़े किए जाते हैं.

Advertisement

अपहरण कर सरपंच की बेरहमी से हत्या

इतना ही नहीं देशमुख परिवार पर दबाव बनाने के लिए आरोपियों के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट आते हैं. कोर्ट में सुनवाई के दिन आतंक का माहौल बन जाता है. बताते चलें कि संतोष देशमुख बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच थे. 9 दिसंबर 2024 को उनका अपहरण करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. वो एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली की को रोकना चाहते थे. 

कराड सहित आठ लोग हुए गिरफ्तार

इस मामले में अब तक वाल्मिकी कराड सहित आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. मुख्या आरोपी कराड एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी है. सभी आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच कर रही सीआईडी ​​ने इस मामले में एक अदालत में 1200 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement