राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम-राज के खिलाफ 790 पेज का आरोपपत्र, सामने आई कत्ल की असली वजह

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने पूरे देश को हिला दिया था. अब इस हत्याकांड में पुलिस ने 790 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है. इसमें पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा पर हत्या की साजिश रचने और भाड़े के हत्यारों से कत्ल करवाने का खुलासा हुआ है.

Advertisement
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड की एसआईटी जांच पूरी हो गई है. (File Photo: ITG) इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड की एसआईटी जांच पूरी हो गई है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 06 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:06 PM IST

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले व्यवसायी राजा रघुवंशी की सनसनीखेज हत्याकांड का रहस्य पूरी तरह से खुल चुका है. मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम समेत आठ लोगों के खिलाफ 790 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है. पुलिस की मानें तो यह कोई सामान्य हत्या नहीं बल्कि पहले से रची गई साजिश थी, जिसमें प्रेम-प्रसंग, धोखा और लालच सब शामिल था.

Advertisement

पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवके सिएम ने जानकारी दी कि सोहरा उप-मंडल की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. इस चार्जशीट में पुलिस ने ठोस सबूत और दस्तावेज शामिल किए हैं. इंदौर निवासी राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ मई 2024 में हनीमून मनाने शिलांग और फिर सोहरा पहुंचे थे. 26 मई को वो अचानक लापता हो गए.

इसके बाद सोहरा पुलिस, एसओटी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और ट्रैकिंग समूहों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. कई दिनों की खोज के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेई सावडोंग जलप्रपात के पास उम्बलई के अरलियांग रियात कुनोन्ग्रिम इलाके की गहरी खाई से बरामद हुआ. इसके बाद इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. 

Advertisement

एसआईटी की जांच में सामने आया कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था. दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. इसके लिए उन्होंने तीन भाड़े के हत्यारों को शामिल किया और हनीमून का बहाना बनाकर साजिश को अंजाम दिया. चार्जशीट के अनुसार, सोनम की मौजूदगी में आकाश सिंह राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी ने राजा की हत्या की थी.

इस दौरान सोनम और राज कुशवाहा की भूमिका साजिशकर्ता की रही. जांच के केवल एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस ने सोनम समेत पांच आरोपियों को एमपी और यूपी से ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, आकाश सिंह राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 238(ए) (साक्ष्य मिटाना) और 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement