न‍िजी अस्पताल में गर्भवती मह‍िला का गलत तरीके से हुआ ऑपरेशन तो हो गई मौत, गुस्साए पर‍िजनों ने क‍िया हंगामा

एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी को सरकारी अस्पताल में ड‍िलीवरी कराने के ल‍िए जा रहा था लेक‍िन गाड़ी के ड्राइवर ने कमीशन के लालच में एक न‍िजी अस्पताल में भर्ती करवा द‍िया. नॉर्मल ड‍िलीवरी का कहकर गलत तरीके से ऑपरेशन हुआ तो मह‍िला की मौत हो गई. इस मामले में केस दर्ज क‍िया गया है.

Advertisement
Representative image Representative image

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • निजी अस्पताल में प्रसूता की हुई मौत
  • परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
  • निजी अस्पताल के चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ हुआ फरार

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक गर्भवती मह‍िला की मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर लगे बैनर-पोस्टर फाड़ दिए. अस्पताल में कर्मचारी नदारद होने पर नारेबाजी करने लगे. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया. गर्भवती की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में निजी अस्पताल राधा रानी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. 

Advertisement

पुलिस को दी गई तहरीर में गर्भवती मह‍िला के पति मोनू ने बताया कि 6 दिसंबर को वह अपनी पत्नी भूरो को बसेड़ी के राजकीय अस्पताल में दिखाने के लिए ले गया था जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन से बच्चा होने की बात कही. इसके बाद वह 7 दिसम्बर को अपनी पत्नी भूरो को गांव के शैलेंद्र सिंह परमार की गाड़ी भाड़े पर लेकर दिखाने के लिए धौलपुर ले जाने लगा तो गाड़ी के ड्राइवर शैलेन्द्र सिंह ने पीड़ित से कहा कि पास में ही एक निजी अस्पताल हैं और इसमें बहुत अच्छे डॉक्टर हैं. ड्राइवर शैलेन्द्र सिंह ने कमीशन के चलते निजी अस्पताल राधा रानी के सामने गाड़ी को रोक दी.

सामान्य डिलीवरी की बात कहकर कर द‍िया ऑपरेशन 

पीड़ित मंगलवार की सुबह 10 बजे अपनी पत्नी को लेकर राधारानी अस्पताल में ले आया. अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सहित दस कर्मचारी मौजूद थे. राधारानी अस्पताल में डॉक्टरों ने पीड़ित की पत्नी भूरो को देखकर कहा कि हम सामान्य डिलीवरी करा देंगे और जिसका खर्चा 21 हजार रुपये आएगा. पीड़ित ने 21 हजार रुपये जमा करा दिए. इसके बाद निजी अस्पताल राधा रानी में कार्यरत स्टाफ ने पीड़ित की पत्नी का इलाज शुरू कर दिया.

Advertisement

अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़ित की पत्नी की डिलीवरी में लापरवाही बरत कर प्रसव के दौरान बिना बताए गलत तरीके से ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद पीड़ित की पत्नी भूरो के अधिक रक्त स्त्राव होने से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. अधिक रक्त स्त्राव होने से पीड़ित की पत्नी भूरो की राधारानी अस्पताल में ही मृत्यु हो गई.

अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने पीड़ित को धोखा देकर पत्नी को रैफर करने का बहाना बनाकर एक एंबुलेंस को बुलाकर मृत पत्नी के शरीर को एंबुलेंस में रखकर आगरा के लिए भेज दिया. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि एंबुलेंस में राधा रानी अस्पताल के दो डॉक्टर भी बैठ कर गए. आगरा में पीड़ित को एंबुलेंस में बैठा छोड़कर दोनों डॉक्टर फरार हो गए. 

ब‍िना रज‍िस्ट्रेशन के चला रहे थे अस्पताल 

इसके बाद पीड़ित को पता चला कि उक्त आरोपी डॉक्टर बिना रजिस्ट्रेशन से बाड़ी कस्बे में अस्पताल चला रहे थे. घटना के बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर बाड़ी कस्बे के राधारानी अस्पताल लेकर पहुंच गए जहां प्रसूता के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया और अस्पताल  बैनर पोस्टर फाड़ दिए लेकिन अस्पताल का स्टाफ नदारद होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर प्रसूता के शव को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया है. पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कर क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

बाड़ी कोतवाली थाना एसएचओ गजानंद चौधरी ने बताया कि बसेड़ी के रहने वाले मोनू पुत्र मुन्ना कुशवाह ने एक थाने पर तहरीर रिपोर्ट दी है. उसमे बताया गया है क‍ि बाड़ी के राधारानी हॉस्पिटल में उनकी पत्नी का ऑपरेशन हुआ था. डिलीवरी के दौरान उसकी तबियत ख़राब हो गई. डॉक्टरों ने उसे आगरा रैफर कर दिया जो रास्ते में ख़त्म हो गई. इस मामले में केस दर्ज कर अनुसंधान जारी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement