तोता ने किया ऐसा काम, मालिक को हुई जेल, 74 लाख रुपये भी देने होंगे

एक डॉक्टर ने तोते के मालिक के खिलाफ कोर्ट केस किया था. अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है. मालिक पर 74 लाख का जुर्माना लगा है, साथ ही दो महीने की जेल भी हुई है. कोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा- यह मामला 'दुर्लभ' है और पिछले एक दशक में कोर्ट में हुई किसी भी सुनवाई से अलग है.

Advertisement
तोते के मालिक पर तगड़ा जुर्माना लगा (सांकेतिक फोटो- गेटी) तोते के मालिक पर तगड़ा जुर्माना लगा (सांकेतिक फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

एक शख्स को अपने पालतू तोते की वजह से जेल जाना पड़ा. इतना ही नहीं उसे 74 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा. दरअसल, तोते के कारण एक डॉक्टर फिसलकर गिर गए थे और उनकी हड्डी टूट गई थी. उनका कूल्हा भी खिसक गया था. इस कारण साल भर उन्हें बिस्तर पर रहना पड़ा. इसको लेकर डॉक्टर ने तोते के मालिक के खिलाफ कोर्ट केस किया था. अब कोर्ट ने फैसला सुनाया है. 

Advertisement

मामला ताइवान (Taiwan) का है. देश की की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि पालतू तोते (Pet Parrot) ने एक डॉक्टर को घायल कर दिया. अब तोते के मालिक हुआंग पर 91,350 डॉलर (74 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा उसे दो महीने की जेल की सजा भी सुनाई गई है. 

दरअसल, तोते के कारण गिरने के बाद डॉक्टर लिन की हड्डी टूट गई थी और उनका कूल्हा खिसक गया था. घटना उस वक्त हुई जब डॉक्टर पार्क में जॉगिंग कर रहे थे. तभी अचानक तोता आया और उनके कंधे पर बैठकर फड़फड़ाने लगा. ये देखकर डॉक्टर डर गए और जमीन पर गिर पड़े. इससे वो घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में ले जाना पड़ा. 

इस घटना के बाद डॉक्टर लिन ने हुआंग के खिलाफ कोर्ट केस कर दिया. उन्होंने कोर्ट में बताया कि वो करीब साल भर बिस्तर पर पड़े रहे इससे उनका वित्तीय नुकसान हुआ है. इलाज में काफी रुपये खर्च हुए.

Advertisement

'दुर्लभ' है यह केस 

इस मामले में ताइवान डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के प्रशासनिक विभाग के प्रवक्ता ने कहा- यह मामला 'दुर्लभ' है और पिछले एक दशक में कोर्ट में हुई किसी भी सुनवाई से अलग है.

2020 में हुई घटना की सुनवाई के बाद हाल ही में कोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि हुआंग की लापरवाही के कारण डॉ. लिन गिरे थे. तोते के मालिक को 'सुरक्षात्मक उपाय' करने चाहिए थे. जेल की सजा 'अनजाने में चोट पहुंचाने के आरोप में' दी गई है, वहीं जुर्माना पीड़ित को हुए वित्तीय नुकसान के आधार पर दिया गया है. 

इसको लेकर हुआंग ने कहा कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करता है, लेकिन अपील करने का इरादा रखता है. उसने तर्क दिया कि तोता आक्रामक नहीं हैं और मुआवजे की राशि 'बहुत अधिक' है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement