जानिए क्या है 'राइस पुलर' फरेब? जिसके जाल में फंसकर NRI सीए ने गंवाए 59 लाख रुपये

महाराष्ट्र के पुणे में राइस पुलर (चावल खींचने वाला कथित जादुई यंत्र) के नाम पर एक एनआरआई से 59 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. चार लोगों को इस मामले में नामजद किया गया है.

Advertisement
पुणे में राइस पुलर के नाम पर NRI सीए से ठगे 59 लाख (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुणे में राइस पुलर के नाम पर NRI सीए से ठगे 59 लाख (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में कुख्यात 'राइस पुलर मेटल' घोटाले में चार लोगों ने एक 53 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) से कथित तौर पर 59 लाख रुपये ठग लिए. ठाणे पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है. जांच अधिकारी के मुताबिक, पीड़ित लंदन में रहता है और वह बीच-बीच में भारत आता रहता है. पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य आरोपों के तहत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

अच्छे रिटर्न का दिया लालच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित की मुलाकात आरोपियों में से एक से दो साल पहले मुंबई के एक होटल में हुई थी और इसके बाद वो नियमित संपर्क में रहे. अधिकारी ने कहा, "बाद में, मुख्य आरोपी ने सीए को अपने तीन दोस्तों से मिलवाया. उन्होंने अच्छे रिटर्न के बहाने सीए को राइस पुलिंग में निवेश करने का लालच दिया. 

ये भी पढ़ें: ट्रेनी डिप्टी SP के खाते से उड़ाए 1 लाख 95 हजार, लिंक पर क्लिक करते ही उड़ गई रकम

एक साल पहले दिए 59 लाख

पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित ने उन्हें सितंबर 2022 में 55 लाख रुपये और बाद में 4 लाख रुपये का भुगतान किया. पीड़ित को ठगी का तब एहसास हुआ कि जब चारों आरोपियों ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया और उसके द्वारा भुगतान किए गए पैसे पर उसे कभी कोई रिटर्न नहीं मिला.इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई.महाराष्ट्र में राइस पुलर के नाम पर ठगी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. 

Advertisement

क्या होता है राइस पुलर मेटल?

राइस पुलर, यानि चावल खींचने वाली धातु, जिसे 'कॉपर इरिडियम' भी कहा जाता है. दावा किया जाता है कि आसमानी बिजली के संपर्क में आ जाने से राइस पुलर में अलौकिक शक्ति पैदा हो जाती. ठग दावा करते हैं कि राइस पुलर (जो कि लोटे, कटोरे, गिलास या मूर्ति के आकार का हो सकता है) चुंबकीय शक्ति के चलते अत्यधिक मूल्यवान है, और जिसे नासा (NASA) जैसी वैज्ञानिक संस्था उपग्रहों और स्पेस में ऊर्जा पैदा करने के लिए करोड़ों की कीमत में खरीदती है. इसी लालच में आकर लोग लाखों-करोड़ों की कीमत में 'राइस पुलर' को खरीद लेते हैं, जबकि कोई भी संस्था उनसे 'राइस पुलर' को खरीदने नहीं आती.  

ये भी पढ़ें: आसमान से नोटों की बारिश का करते थे दावा, पुलिस ने गिरफ्तार किए दो ठग बाबा

इस गैंग के सदस्यों का जाल देश के कई हिस्सों में फैला है. रातों रात अमीर बनाने का झांसा देकर 'राइस पुलर' के नाम पर ठगी के कई मामले पहले भई सामने आ चुके हैं. इस गैंग के ठग यह भी बताते हैं कि जो लोग इस खास धातु का बर्तन खरीदते हैं, तो उनके व्यापार और धन में दिन दूनी और रात चौगुनी वृद्धि होती है. 'राइस पुलर' को चमत्कारी बताने वाले एक खास टेस्ट भी कराते हैं, जो इसके असली या नकली होने की पहचान बताया जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement