भिवानी: राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी की हत्या में चार गिरफ्तार, शराब ठेके पर विवाद के बाद पीटा था

हरियाणा के भिवानी में मामूली विवाद के बाद शराब के ठेके पर हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में परिजनों ने आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. खिलाड़ी की हत्या उसके जन्मदिन के मौके पर हुई थी.

Advertisement
हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

aajtak.in

  • भिवानी,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:40 PM IST

हरियाणा के भिवानी में पुलिस ने हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रवि की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. 20 साल के युवा खिलाड़ी रवि की मामूली विवाद के बाद चार लोगों ने हत्या कर दी थी. दरअसल, धनाना गांव में हैंडबॉल खिलाड़ी रवि का शराब ठेकेदारों से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था.

इसके बाद आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. ज्यादा चोट लग जाने की वजह से खिलाड़ी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी. इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जन्मदिन पर पार्टी के लिए गया था रवि 

इस मामले में सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया, "धनाना गांव के रहने वाले हैंडबॉल खिलाड़ी रवि का 7 अक्टूबर को जन्मदिन था. वह अपने जन्मदिन पर साथियों के साथ गांव के ही शराब ठेके पर गया था. ठेके पर मामूली बात को लेकर कहा-सुनी होने पर शराब ठेकेदारों ने उसे बुरी तरह से पीट दिया था." 

रमेश चंद्र ने बताया, "इसके बाद रवि को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक रवि के भाई रविंद्र की शिकायत पर पुलिस ने शराब के ठेकेदार सहित 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था. इसमें एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है."

इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि गिरफ्त में आए दो आरोपी रोहित उर्फ भिंडा और मदन धनाना गांव के ही रहने वाले हैं. मृतक रवि भी इसी गांव का था. तीसरा आरोपी अंकित किशनगढ़ का रहने वाला है. बाकी चार आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

(इनपुट - जगबीर घनघस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement