UP: संपत्ति न देने पर बेटे ने साढ़ू के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

संपत्ति में हिस्सा न देने से नाराज एक सगे बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके अलावा उसके दो अन्य साथी भी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

संतोष बंसल

  • चित्रकूट ,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या
  • बेटे ने साढ़ू के साथ मिलकर की हत्या
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

चित्रकूट में शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बे में 18 अगस्त को एक बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामल में पुलिस ने बुजुर्ग के सगे बेटे के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि संपत्ति में हिस्सा न देने की वजह से बेटे ने अपने साढ़ू के साथ मिलकर बेरहमी से अपने बुज़ुर्ग पिता को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था.  

Advertisement

कौशांबी जिले के बरियावा गांव के रहने वाले बुजुर्ग अर्जुनलाल दिवाकर अपने बेटे से परेशान होकर चित्रकूट के सीतापुर कस्बे में अपनी नातिन की ससुराल में रहने लगे थे. 18 अगस्त को बुजुर्ग का बेटा राजकुमार दिवाकर अपने साढ़ू शैलेश चौधरी और एक दोस्त को अपनी बाइक पर बैठाकर चित्रकूट पहुंचा और सुबह 5 बजे इन लोगों ने छत पर सो रहे अर्जुनलाल पर बेरहमी से चाकुओं से वार कर हत्या कर दी.  

बेटे ने कर दी पिता की बेरहमी से हत्या 

मोहल्ले के लोगों ने जब बुजुर्ग के चीखने की आवाज सुनी तो उसे बचाने के लिए दौड़े. लेकिन हमलावर अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. बाइक की शिनाख्त के बाद पता चला कि यह बुजुर्ग के बेटे जकुमार दिवाकर के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर उसके बेटे और रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वारूप पांडेय ने बताया कि पिता द्वारा संपत्ति में हिस्सा न देने की वजह से बेटे ने अपने साढ़ू के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement