मुंबई के पुलिस थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों पर किया हमला, 3 महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR, 2 गिरफ्तार

मुंबई पुलिस का एक ट्रैफिक कांस्टेबल चैकिंग कर रहा था. उसने आरोपी अजय रमेश बामने को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में रोका और उसे कार में उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ थाने ले आया. उसी के बाद ये घटना हुई.

Advertisement
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (File Photo) पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (File Photo)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 05 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

मुंबई के एक पुलिस थाने के अंदर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मंगलवार रात पश्चिमी उपनगर कांदिवली के समता नगर पुलिस थाने में हुई इस घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

अधिकारीने बताया कि एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने आरोपी अजय रमेश बामने को नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में रोका और उसे कार में उसके साथ मौजूद तीन अन्य लोगों के साथ थाने ले आया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी अजय रमेश बामने ने उस वक्त ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज की और उसके दो दोस्त भी थाने पहुंच गए. उन्होंने बताया कि जब समता नगर पुलिस के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया, तो पांचों आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई और गाली-गलौज की.

इस घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और अजय बामने और गणेश बामने को गिरफ्तार कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement