देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में नौकरी के नाम पर तीन महिलाओं के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 62 साल के एक शख्स ने नौकरी दिलाने के नाम पर दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाया. उनको शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. यौन उत्पीड़न करके उनकी अश्लील तस्वीरें खींची. इसी तरह उसने तीसरी महिला को भी अपनी हवस का शिकार बनाया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे हिरासत में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी महाराष्ट्र के एक बीजेपी नेता का करीबी सहयोगी है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रफुल लोढ़ा है. उसकी उम्र 62 साल है. वहीं पीड़ित लड़कियों की उम्र 16 साल है. उसके खिलाफ साकीनाका और एमआईडीसी पुलिस थानों में दो मामले दर्ज किए गए हैं. 5 जुलाई को चकला इलाके में उसे गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी ने नौकरी दिलाने के बहाने दोनों लड़कियों को अपने घर पर बुलाया था.
इसके बाद उसने दोनों लड़कियों को अपने कुछ सहयोगियों के जरिए घर के अंदर बंधक बना लिया. उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. उनकी अश्लील तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई. उनका यौन उत्पीड़न किया गया. पीड़ित लड़कियां किसी तरह उसके चंगुल से निकलने में कामयाब रहीं.
इसी तरह आरोपी प्रफुल लोढ़ा ने अंधेरी में नौकरी के बहाने एक महिला को बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया. दोनों अपराध जुलाई महीने में हुए हैं. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जलगांव, जामनेर और पहुर में उसकी संपत्तियों की तलाशी ली गई. एक लैपटॉप, पेन ड्राइव और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया.
aajtak.in