ओडिशा में नकली नोटों के रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

ओडिशा में पुलिस ने नकली नोटों का धंधा करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के आनंद बाजार में शनिवार को स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को नकली नोटों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी के पास से 7,100 मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए थे. इस गैंग का मास्टरमाइंड पहले भी आंध्र प्रदेश में नकली नोटों के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • भद्रक,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

ओडिशा में पुलिस ने नकली नोटों के एक रैकेट का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, यह रैकेट न केवल ओडिशा बल्कि आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में भी सक्रिय था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के आनंद बाजार में शनिवार को स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को नकली नोटों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. आरोपी के पास से 7,100 मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए थे. 

Advertisement

इस मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी संबित कुमार माझी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने रैकेट के मास्टरमाइंड का खुलासा किया, जिसे बाद में जाजपुर जिले के दशरथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

डीएसपी ने बताया कि मास्टरमाइंड पहले भी आंध्र प्रदेश में नकली नोटों के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है. उसके घर की तलाशी लेने पर 2 लाख 72 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किए गए. 

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक अत्यंत संगठित नेटवर्क के जरिए नकली नोटों का निर्माण और वितरण करता था. उसने नकली नोट बनाने के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग किया. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि वह 1 लाख के नकली नोट मात्र 20,000 असली नोट लेकर बेचता था. यह व्यक्ति बालासोर जिले में दर्ज एक पुराने मामले में भी वांछित था.

Advertisement

पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि यह रैकेट देशभर में नकली मुद्रा की आपूर्ति से जुड़ा हो सकता है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement