मध्य प्रदेश: नदी में कार गिरने के 55 घंटे बाद भी दो पुलिसकर्मी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

शनिवार रात करीब 9 बजे तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार एक पुल से नदी में गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन पानी का तेज़ बहाव तलाशी अभियान को मुश्किल बना रहा था.

Advertisement
NDRF, SDRF और पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं (फोटो-ITG) NDRF, SDRF और पुलिस मिलकर सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं (फोटो-ITG)

aajtak.in

  • उज्जैन,
  • 09 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में उफनती क्षिप्रा नदी में कार गिरने के बाद 55 घंटे से ज़्यादा समय बीत चुका है. लेकिन अभी भी कार सवार दो पुलिसकर्मियों का कुछ पता नहीं चला. उन दोनों का पता लगाने के लिए बचाव एजेंसियां ​​ताबड़तोड़ प्रयास कर रही हैं.

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को ले जा रही कार शनिवार रात करीब 9 बजे एक पुल से नदी में गिर गई थी. सूचना मिलने के बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी. लेकिन पानी का तेज़ बहाव तलाशी अभियान को मुश्किल बना रहा था.

Advertisement

जिआवाजी गंज शहर की पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति ने पीटीआई को बताया कि उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा (58) की लाश रविवार सुबह बरामद कर ली गई थी, जबकि उप-निरीक्षक मदन लाल (57) और कांस्टेबल आरती पाल (लगभग 30 वर्ष) का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

एसपी पुष्पा प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के 25, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के 25 और लगभग 10 स्थानीय गोताखोरों सहित 50 से ज़्यादा बचावकर्मी दोनों लापता पुलिसकर्मियों की तलाश में जुटे हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सर्च ऑपरेशन में नाव और मशीनी नावें और दो ड्रोन भी तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा, 'ये स्थानीय गोताखोर, जो पलक झपकते ही आगंतुकों द्वारा नदी में फेंके गए सिक्कों को ढूंढ़ लेते हैं, हमारे दो साथियों का पता लगाने में भी असमर्थ हैं.'

Advertisement

पुलिस अधीक्षक पुष्पा प्रजापति ने बताया कि पानी का बहाव कम करने के लिए बांध के निचले हिस्से को बंद कर दिया गया था, लेकिन तेज़ बहाव तलाशी अभियान में बाधा डाल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कार बिना रेलिंग वाले पुल से गिरी, तब कांस्टेबल पाल कार चला रहे थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ज़िला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित उन्हेल पुलिस स्टेशन के तीन कर्मचारी एक लापता व्यक्ति के मामले की जांच करने जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement