दिल्ली: एक ही लड़की को पसंद करते थे दो दोस्त, घर में साथ देखने पर एक ने की दूसरे की हत्या

दिल्ली में एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग के मामले एक दोस्त ने दूसरे की हत्या कर दी. दोनों उस लड़की को पसंद करते थे. रवि के साथ युवती को देखने के बाद जाहिद ने उससे झगड़ा किया था जिसके बाद रवि ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक मैकेनिक की उसकी किराए के घर में घुसकर दोस्त ने ही चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना पश्चिमी दिल्ली के महिंद्रा पार्क इलाके की है. मृतक की उम्र 33 साल थी.

पुलिस के मुताबिक मृतक जाहिद हत्यारे को जानता था और प्रेम प्रसंग में उसकी जान ली गई है. हत्या के आरोपी की पहचान रवि के रूप में की गई है. कथित तौर पर दोनों के बीच एक महिला को लेकर अनबन हो गई थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने कहा कि उन्हें शाम करीब साढ़े चार बजे महिंद्रा पार्क पुलिस स्टेशन में चाकूबाजी की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली. एक अधिकारी ने कहा, जाहिद और रवि एक महिला को जानते थे, जो चाकूबाजी के समय घर पर मौजूद थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जाहिद ने अपने घर पर महिला को रवि के साथ देखा था जिसको लेकर उनके बीच बहस हुई थी. इसके बाद रवि ने जाहिद को चाकू मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई.'

हालांकि इस दौरान दोनों की बीच हाथापाई भी हुई थी जिसमें आरोपी रवि को भी कुछ चोटें आईं है. रिपोर्ट के मुताबिक उसने अपने दोस्त जाहिद को चाकू मारने के बाद खुद पुलिस को फोन किया.

अधिकारी ने कहा, 'रवि ने खुद पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी. मृतक कागज काटने की मशीन का मैकेनिक था. रवि का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.' पुलिस ने कहा कि रवि के साथ-साथ महिला से भी पूछताछ की जाएगी.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement