Chhattisgarh: मंगेतर का अपहरण कराकर बेरहमी से पीटा, युवती ने बॉयफ्रेंड संग रची ऐसी साजिश

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति का उसकी मंगेतर के प्रेमी और दो अन्य लोगों ने उसकी शादी से एक महीने पहले अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे बेरहमी से मारापीटा गया. ये घटना 18 मार्च को हुई थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सामने आई हैरान कर देने वाली घटना. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सामने आई हैरान कर देने वाली घटना.

aajtak.in

  • दुर्ग,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति का उसकी मंगेतर के प्रेमी और दो अन्य लोगों ने उसकी शादी से एक महीने पहले अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे बेरहमी से मारापीटा गया. ये घटना 18 मार्च को हुई थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 140 (2) (अपहरण), 61 (2) (आपराधिक साजिश), 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे ने बताया कि आरोपी हेम कुमारी साहू (25), उसके प्रेमी दुर्गेश साहू (22) और अमित वर्मा (23) को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले की रहने वाली है, जबकि दो अन्य बेमेतरा के हैं. तीनों दिहाड़ी मजदूर हैं. हेम की सगाई पीड़ित टोकेश साहू (26) से हुई थी. उनकी शादी इसी साल 14 अप्रैल को होनी थी. 18 मार्च को टोकेश अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था.

उस समय आरोपियों ने उन्हें रोक लिया. टोकेश के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई. इसके बाद उसे जबरदस्ती कार में बेमेतरा ले जाया गया. पीड़ित के दोस्त ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया. अगले दिन टोकेश आरोपियों के चंगुल से भाग निकला. किसी तरह अपने घर लौट आया. इसके बाद में उसने पुलिस को बताया कि अपहरण से पहले उसकी मंगेतर लगातार उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रही थी.

Advertisement

इस मामले में मंगेतर की भूमिका पर संदेह है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद नागपुर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य आरोपी बंटी फरार है. दुर्गेश ने पुलिस को बताया कि वो हेम कुमारी के साथ रिलेशनशिप में था. हेम टोकेश से शादी नहीं करना चाहती थी. इसलिए उन्होंने उसके अपहरण की साजिश रची थी. आरोपी महिला ने टोकेश की तस्वीरें और विवरण अपने प्रेमी के साथ साझा किए, जिससे की पहचान आसान हो सके.

बताते चलें कि महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रेम त्रिकोण में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. यहां प्रेमिका के पति की हत्या करने गए प्रेमी की खुद भी झील में डूबकर मौत हो गई. अवैध संबंधों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका और उसके प्रेमी ने मिलकर यह साजिश रची थी. यह घटना 18 फरवरी को जिले के बरशी तालुका के महागांव की है. यहां दो लोगों की झील में डूबने से मौत हो गई थी. मृतकों की पहचान गणेश और शंकर के रूप में हुई. 

पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो सामने आया कि गणेश सपट का शंकर पतडे की पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था, लेकिन शंकर पतडे इस रिश्ते में बाधा बन रहा था. इस कारण प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर शंकर पतडे को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 18 फरवरी की रात गणेश सपट ने शंकर पतडे को शराब पीने और रात का खाना खाने के बहाने बाहर बुलाया. वहां गणेश ने शंकर को झील में धक्का दे दिया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से खुद भी झील में गिर गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement