हैदराबाद में नाबालिग लड़की से शादी के बाद यौन शोषण के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

हैदराबाद में अनुसूचित जनजाति समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार बलात्कार की वारदात सामने आई है. इस मामले में 20 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आरोपी को आईपीसी, पोक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम-1989 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
 एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार बलात्कार की वारदात सामने आई है. एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार बलात्कार की वारदात सामने आई है.

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

हैदराबाद में अनुसूचित जनजाति समुदाय की एक नाबालिग लड़की के साथ कई बार बलात्कार की वारदात सामने आई है. इस मामले में 20 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आरोपी को भारतीय दंड संहिता, पोक्सो अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (पीओए) अधिनियम-1989 के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी 15 वर्षीय पीड़िता को दो साल से जानता था. वो उसे नवंबर, 2024 में अपने साथ भगा ले गया था. वो पीड़िता को लेकर हैदराबाद, विशाखापत्तनम और यादाद्री में कई जगहों पर ले गया. इस दौरान उसने उससे शादी कर ली और लगातार हवस का शिकार बनाता रहा. पीड़िता के माता-पिता ने फिल्म नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 7 मार्च को नाबालिग लड़की का पीछा करने, भागने, शादी करने और यौन शोषण करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पीड़िता को भी बरामद कर लिया और उसे उसके परिवार से मिला दिया. पीड़िता और आरोपी की सहमती से शादी की बात सामने आ रही है, लेकिन वो गैर-कानूनी है.

बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में हैदराबाद के लोथकुंटा इलाके में एक महिला के साथ टैक्सी चालक और उसके दो साथियों गैंगरेप किया था. यप्रल की रहने वाली 29 वर्षीय महिला अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए अलवल पुलिस स्टेशन जा रही थी. उसने ऐप के जरिए ऑटोरिक्शा बुक किया. ये मामला पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का था. 

Advertisement

अपना बयान दर्ज कराने के बाद वो उसी ऑटोरिक्शा से घर के लिए वापस आ रही थी. इसी बीच ड्राइवर एक वाइन शॉप के पास रुका, जहां उसने दो लोगों को बैठाया जो शराब पी रहे थे. उन्होंने महिला को भी शराब पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद ऑटो अलवल के वेंकटराव लेन पर एक सुनसान इलाके में चला गया. वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे कार में बैठाकर गैंगरेप किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement