नितिन गडकरी के नागपुर आवास पर बम रखने की धमकी, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सामने आया सच

महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर बम लगाने की धमकी की खबर से रविवार सुबह हड़कंप मच गया. कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. हालांकि जांच में यह धमकी झूठी साबित हुई.

Advertisement
नितिन गडकरी के आवास पर बम लगाने की धमकी की खबर से रविवार सुबह हड़कंप मच गया. (File Photo: ITG) नितिन गडकरी के आवास पर बम लगाने की धमकी की खबर से रविवार सुबह हड़कंप मच गया. (File Photo: ITG)

योगेश पांडे

  • नागपुर ,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर बम लगाने की धमकी की खबर से रविवार सुबह हड़कंप मच गया. कॉल मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. हालांकि जांच में यह धमकी झूठी साबित हुई. पुलिस ने कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह अचानक शहर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के आपातकालीन नंबर 112 पर एक कॉल आया. कॉलर ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास पर बम रखा गया है. यह सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत तकनीकी जांच शुरू कर दी. इसके बाद कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर लिया गया.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि बम रखने की कॉल नागपुर के सक्करदरा इलाके में विमा दवाखाना के पास तुलसी बाग रोड निवासी उमेश विष्णु राउत ने की थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रारंभिक पूछताछ करके क्राइम ब्रांच ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी उमेश विष्णु राउत एक देशी शराब की दुकान पर काम करता है. प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि बम धमकी की कॉल पूरी तरह झूठी थी. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वर्तमान में आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों से देशभर में बम की झूठी धमकियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कभी स्कूलों, कभी अस्पतालों, तो कभी हवाई अड्डों और सार्वजनिक स्थलों पर बम रखे जाने की सूचना मिलती है. हालांकि बाद में ये धमकियां झूठी साबित होती हैं. इसके बावजूद पुलिस ऐहतियातन हर सूचना को गंभीरता से लेकर जांच करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement