कर्नाटक के गडग जिले के मुलागुंड पुलिस स्टेशन में अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार और उसे गर्भवती करने के आरोप में 51 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सोमवार को तब प्रकाश में आया जब 16 वर्षीय लड़की को उसकी मां पैरों में सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल ले गई. स्कैनिंग और ब्लड टेस्ट के बाद डॉक्टर ने पीड़िता की मां को बताया कि उसकी बेटी 31 सप्ताह की गर्भवती है. मां ने जब अपनी बेटी से इसके बारे में पूछा, तो उसने खुलासा किया कि उसका पिता पिछले एक साल से घर पर किसी के न होने पर उसका बलात्कार कर रहा था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपनी बेटी को परिवार में किसी को भी इस बारे में बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी. उन्होंने कहा, "मुलागुंड पुलिस स्टेशन में पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर हमने भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत बलात्कार और धमकी का मामला दर्ज किया है. मंगलवार को आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित लड़की को काउंसलिंग की गई है. विस्तृत मेडिकल जांच के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. पीड़िता की एक बड़ी बहन है, जिसकी उम्र 20 साल है. वह यहां एक अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती है. उसका एक छोटा भाई भी है, जो पांचवीं कक्षा में पढ़ता है. आरोपी की इस हरकत से उसका पूरा परिवार शर्मसार है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु के हुलीमावु एक भयावह मामला सामने आया था.
यहां 26 वर्षीय बैडमिंटन कोच को 16 वर्षीय लड़की से बलात्कार करने और अन्य नाबालिगों से संबंधित अश्लील सामग्री रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी सुरेश बालाजी तमिलनाडु का रहने वाला है, जो स्थानीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र में कोच के तौर पर काम कर रहा था. पीड़िता दो साल पहले उसकी कोचिंग में शामिल हुई थी. ट्रेनिंग के बहाने वह बार-बार लड़की को अपने घर ले जाता और यौन शोषण करता था.
यह अपराध तब प्रकाश में आया जब छुट्टियों में अपनी दादी से मिलने गई लड़की ने गलती से उनके फोन से कोच को न्यूड तस्वीर भेज दी. इससे हैरान होकर दादी ने बच्ची के माता-पिता को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. हुलीमावु पुलिस ने सुरेश बालाजी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया. इसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए. कई लड़कियां उसकी शिकार पाई गईं.
aajtak.in