Maharashtra: प्रॉपर्टी के लिए पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या, आरोपी के साथ उसका नाबालिग बेटा भी अरेस्ट

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संपत्ति विवाद को लेकर अपने रिश्तेदार सेवानिवृत्त मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान अजय कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
मुख्य आरोपी की पहचान अजय कुमार मिश्रा के रूप में हुई है.  (प्रतीकात्मक तस्वीर) मुख्य आरोपी की पहचान अजय कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में संपत्ति विवाद को लेकर अपने रिश्तेदार सेवानिवृत्त मर्चेंट नेवी अधिकारी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी की पहचान अजय कुमार मिश्रा के रूप में हुई है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि उसके बेटे को बाल सुधार गृह में भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता-पुत्र की जोड़ी ने 11 अगस्त को कल्याण निवासी मुकेश श्यामसुंदर कुमार (62) को जहर देकर मार डाला. उन्होंने उसके शव को एक बैग में भरकर 14 अगस्त को कल्याण-नगर रोड के पास फेंक दिया. पुलिस को 15 अगस्त को शव के बारे में मिली, लेकिन वे तुरंत उसकी पहचान नहीं कर सके, क्योंकि मृतक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने में देरी हुई थी.

ठाणे ग्रामीण पुलिस के हेड कांस्टेबल प्रकाश साहिल ने बताया कि मृतक के बच्चे विदेश में रहते हैं. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस जिले के वराप गांव पहुंची. वहां मुकेश कुमार अपने चचेरे भाई अजय कुमार मिश्रा के साथ रहते थे. पुलिस ने अजय और उसके 17 वर्षीय बेटे को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. उनसे जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने दोनों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अजय मिश्रा ने किसी बहाने से मुकेश कुमार को अपने घर बुलाया. उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसे जहर देकर मार डाला. उसने तीन दिन बाद बेटे के साथ शव को एक बैग में भरकर फेंक दिया. पुलिस दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ करने वाली है. मृतक के बच्चों को सूचित किया गया है.

बताते चलें कि अक्टूबर में ठाणे जिले में एक युवती की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. जिले के भिवंडी के भदवाड़ गांव में प्रेम प्रस्ताव ठुकराने की वजह से आरोपी ने युवती के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. मृतक महिला और आरोपी राजू महेंद्र सिंह (24) से पहले से परिचित थे. वे उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के रहने वाले थे और पड़ोसी थे. पीड़िता ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था.

पुलिस इंस्पेक्टर अतुल अदुरकर ने बताया था कि इस अस्वीकृति से आरोपी नाराज था. वो वारदात वाले दिन सुबह करीब 11.15 बजे युवती के घर में घुसा और रसोई के चाकू से उस पर तब तक वार करता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई. इस दौरान युवती की बहन उसे बचाने आई तो आरोपी ने युवती की बहन पर भी हमला किया. वो भी घायल हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement