मधुबनी सांसद अशोक यादव का लापता बेटा बरामद, 24 घंटे से तलाश कर रही थी पुलिस

बिहार के मधुबनी से बीजेपी सांसद अशोक यादव के लापता बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसका नाम विभूति कुमार बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली से लॉ की पढ़ाई करता है. सांसद ने दरभंगा के लहेरियासराय थाना में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement
बीजेपी सांसद अशोक यादव के लापता बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बीजेपी सांसद अशोक यादव के लापता बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

प्रह्लाद कुमार

  • मधुबनी,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

बिहार के मधुबनी से बीजेपी सांसद अशोक यादव के लापता बेटे को पुलिस ने बरामद कर लिया है. उसका नाम विभूति कुमार बताया जा रहा है, जो कि दिल्ली से लॉ की पढ़ाई करता है. सांसद ने दरभंगा के लहेरियासराय थाना में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम विभूति की तलाश में लगातार जुटी हुई थी. घर से लेकर अलग-अलग जगहों पर स्थित सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसके बाद उसे खोज निकाला गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सांसद अशोक यादव का बेटा विभूति कुमार 15 जून की सुबह करीब सात बजे अपने घर के अंदर टहल रहा रहा था. कुछ देर बाद वो अपने घर से बाहर निकल गया. लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आया, तो परिवार के लोगों को उसकी चिंता हुई. समय बीतने के साथ खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसके मोबाइल पर कॉल की गई, तो फोन कर के अंदर ही पड़ा मिला. उसके लापता होने चौबीस घंटे के बाद सांसद ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

सांसद अशोक यादव ने बताया कि बिना कुछ बताए उनका बेटा घर से गायब हो गया था. काफी खोजबीन के बाद इसकी सूचना दरभंगा पुलिस को दी गई. उन्होंने कहा था, ''चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. कुछ जगहों पर सीसीटीवी में बेटे को देखे जाने की बात सामने आई है. हम लगातार एसएसपी साहब से बात कर रहे हैं. हम अपील करना चाहते है कि जो कोई मेरे बेटे का पता बताएगा उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा. पूरा परिवार उसके लापता होने से परेशान है.''

Advertisement


 
दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सांसद अशोक यादव द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी. इसके बाद पुलिस उनके लापता बेटे की तलाश में जुट गई. कई जगहों की सीसीटीवी फुटेज को देखा गया, जिसमें वो नजर भी आया था. पुलिस लगातार अलग अलग जगहों पर कई लोगों से पूछताछ भी की थी. लापात विभूति अपना मोबाइल फोन घर मे ही छोड़ दिया था. इस वजह से उसकी लोकेशन का सही पता नहीं चल पा रहा था. फिलहाल उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement