अलाया अपार्टमेंट हादसाः सपा नेता शाहिद मंजूर का बेटा गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश जारी

Lucknow Buliding Collapse: यूपी के लखनऊ में इमारत गिरने के मामले में पुलिस ने सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे सहित तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने सपा नेता के बेटे को अरेस्ट भी कर लिया है, दो अन्य की तलाश की जा रही है. इस मामले में दो मौतों के बाद गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
अलाया अपार्टमेंट हादसा. अलाया अपार्टमेंट हादसा.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग जमींदोज हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी की तलाश कर रही है. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और 7 सीएलए में एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि दो मौतों के बाद मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी. हजरतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने यह केस दर्ज कराया है.

अधिकारियों का कहना है कि 14 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है. दो लोगों की मौत हो गई है. अब बड़ी मशीन से मलबा हटाया जा रहा है. मलबा हटाने का काम 24 घंटे चलेगा. अब मलबे में किसी के भी दबे होने की आशंका नहीं है.

इस मामले में 3 लोगों पर नामजद  एफआईआर दर्ज हुई है. सीपी लखनऊ एसबी शिराडकर ने बताया कि इस मामले में दो महिलाओं की मौत हुई है, लिहाजा हम ipc की धारा 304 भी जोड़ रहे हैं. नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार किया गया है, 2 अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस की 5 टीमें तलाश में लगाई गई हैं.

Advertisement

इस हादसे में कांग्रेस के प्रवक्ता रहे जीशान हैदर की मां बेगम हैदर का निधन हो गया है. डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल आने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 70 वर्षीय बेगम हैदर 16 घंटे से ज्यादा मलबे में जिंदगी और मौत से जूझती रहीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है.

JCB की मदद से हटाया जा रहा मलबा

JCB से जमींदोज हो चुकी इमारत की छत को तोड़कर मलबा हटाया जा रहा है. 42 साल की एक महिला 201 फ्लैट में रहती थीं, उनको निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस अफसरों के अनुसार, महिला से संपर्क के सभी प्रयास कर लिए गए, लेकिन संपर्क नहीं हो सका है. मलबे को तेजी से हटाकर निकालने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित अलाया अपार्टमेंट ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गया था. पहले कहा गया कि बिल्डिंग ढहने की वजह भूकंप है, लेकिन बाद में पता चला कि मामला भूकंप का नहीं, बल्कि बिल्डिंग के बेसमेंट में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से बिल्डिंग का एक पिलर कमजोर हो गया और बिल्डिंग जमींदोज हो गई.

Advertisement

घटना के बाद डीजीपी ने दी थी हालात की जानकारी

इस मामले में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 3 बजे डीजीपी ने कहा था कि एनडीआरएफ द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, उसमें 3 लेयर क्लियर हो गई हैं और चौथी लेयर को तोड़ा जा रहा है. उसमें ड्रिल कर दिया गया है और उसके माध्यम से ऑक्सीजन नीचे पहुंचाई जा रही है. अंदर फंसे लोगों से हम संपर्क किया जा रहा है. 

डीजीपी ने कहा था कि सपा सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंसूर के बेटे नवाजिश की बिल्डिंग है. उनका प्लॉट है और वो मालिक हैं. जिस बिल्डर ने बनाया है, उसका नाम यजदान है. हम लोग इन्वेस्टिगेशन करेंगे और उसी के आधार पर कार्रवाई करेंगे. बख्शा किसी को नहीं जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement