आका- चाऊमीन, गैंग का नाम- Thousand, आरोप- तिरंगा यात्रा में धमक जमाने के लिए मारपीट-पथराव

UP News: राजधानी लखनऊ के बंगला बाजार इलाके में 15 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाल रहे दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई थी. लगभग 5-10 मिनट तक बवाल चला. पत्थरबाजी में एक युवक घायल भी हो गया. वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में पहले से तनाव चल रहा था. एक गुट के लीडर का नाम सोनू रावत उर्फ चाऊमीन है. वहीं, उसकी गैंग का नाम है-Thousand.

Advertisement
Thousand Gang का लीडर सोनू रावत उर्फ चाऊमीन. Thousand Gang का लीडर सोनू रावत उर्फ चाऊमीन.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 16 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

15 अगस्त के मौके पर निकल रही तिरंगा यात्रा के दौरान लखनऊ के बंगला बाजार में दो गुटों के बीच हुई मारपीट-पथराव की घटना वर्चस्व की लड़ाई थी. इस घटना के पीछे सोनू रावत की गैंग का नाम सामने आ रहा है. इस गैंग को Thousand Gang के नाम से लोग जानते हैं. गैंग लीडर सोनू रावत को भी चाऊमीन के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

दरअसल, राजधानी के तेलीबाग इलाके में वीर यादव का गैंग सक्रिय है, तो वहीं बंगला बाजार इलाके में सोनू रावत उर्फ चाऊमीन का गैंग अपनी धमक जमाना चाहता है. यही वजह है बीते 5 सालों में दोनों लड़कों के गुटों में अक्सर झड़प हुई है. सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक गैंग के लोग लड़के एक-दूसरे को चैलेंज देते रहे हैं. दोनों गुटों में अक्सर मारपीट होती रही है. 

हजारी गैंग का नाम हुआ Thousand Gang

इस स्वतंत्रता दिवस यानी सोमवार को भी घटना के पीछे जी सोनू रावत गैंग का नाम सामने आ रहा है. शुरुआती दिनों में सोनू की टीम को हजारी गैंग कहा जाता था. इलाके के लड़के खुद को हजारी गैंग का बता कर रौब झाड़ते थे. लेकिन वक्त के साथ इस गैंग ने खुद को सोशल मीडिया पर सक्रिय किया, तो नाम हजारी गैंग से बदलकर Thousand गैंग रख लिया. पता हो कि Thousand को हिंदी में हजार कहते हैं. 

Advertisement

गैंग लीडर सोनू रावत उर्फ चाऊमीन अक्सर लड़कों से कहता था कि लोग सैकड़ों की भीड़ लेकर चलते हैं, लेकिन मैं हजारों की भीड़ लेकर चलता हूं. इसलिए उसकी गैंग को हजारी और अब Thousand Gang कहा जाने लगा.

घुंघराले बालों की वजह से नाम पड़ा 'चाऊमीन'

वहीं, गैंग चलाने वाले सोनू रावत का नाम चाऊमीन पड़ने की भी अपनी कहानी है. गैंग से जुड़े एक लड़के की मानें तो सोनू रावत शौकिया पहलवान है, लेकिन उसके बाल घुंघराले हैं. घुंघराले बालों की वजह से ही गैंग के लड़कों ने अपने आका का नाम चाऊमीन रख दिया था.

पहले से तनाव

बता दें कि 15 अगस्त को लखनऊ में तिरंगा यात्रा निकाल रहे दो गुटों के बाइक सवारों के बीच भिड़ंत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया. यह मामला आशियाना के बंगला बाजार इलाके का है. बताया जा रहा है कि आशियाना इलाके में वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच पहले से तनाव चल रहा था. लगभग 5 मिनट बवाल हुआ और पत्थरबाजी भी हुई. इस विवाद में एक युवक घायल भी हो गया था. 
 

घुंघराले बालों की वजह से सोनू रावत का नाम पड़ा- चाऊमीन.

बता दें कि चाऊमीन तो 10 दिन पहले से ही जेल में बंद है. दरअसल, सोनू रावत को हाल ही में पीजीआई पुलिस ने अपहरण और मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. लेकिन तिरंगा यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद अब गैंग में शामिल 4 लड़कों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी अन्य लड़कों की तलाश की जा रही है. देखें Video:-

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement