गुरुग्राम में देर रात न्यू पालम विहार इलाके में चार हथियारबंद बदमाशों ने ज्वेलर को गोली मारकर लूटने का प्रयास किया है. बदमाश यहां ज्वैलर का बैग लूटने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने फायरिंग कर दी. गोली सीधी ज्वैलर को लगी. फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास भीड़ एकत्र हो गई.
क्राइम ब्रांच ने वारदात में शामिल चारों आरोपियों अजय उर्फ संजू, अंकित उर्फ बुगला, नरेश उर्द नंदू और राजेश उर्फ सुख्खा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि न्यू पालम विहार की श्रीबालाजी ज्वेलर्स अमित के साथ घटना हुई है. उन्होंने बजघेड़ा थाने में शिकायत की है. बदमाश मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए थे.
जौहरी अमित घर जा रहा था, तभी चार लोगों ने उसका बैग छीनने की कोशिश की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर गोली चला दी. एक आरोपी को गुरुग्राम से और अन्य 3 आरोपियों को पानीपत से पकड़ा गया है.
पुलिस ने बताया ज्वैलर को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने कहा है कि अब वह खतरे से बाहर है. मौके पर पहुंचै एसीपी शिव अर्चना सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी अजय उर्फ संजू आठवीं फेल है. लूट और लड़ाई-झगड़े के मामलों में दो बार पहले भी जेल जा चुके हैं. नरेश उर्फ नंदू विज्ञान में स्नातक है. पहले भी चोरी व लूट के दो मामले दर्ज हैं. राजेश उर्फ सूखा 12वीं पास है. चोरी, लूट व धमकी देने के 4 मामलो में वांछित था. पुलिस पूछताछ में मालूम चला कि गुरुग्राम में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने लूट करने की यह योजना बनाई थी. योजना के अनुसार उसने ये बदमाश गुरुग्राम बुलाए व इनके ठहरने के लिए कमरा उपलब्ध कराया. यहां पर ही रहते हुए तीन-चार दिन तक इन्होंने रैकी की. 29 नवंबर की शाम वारदात को अंजाम दिया. योजना बनाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी देखें
नीरज वशिष्ठ