नया सायबर क्राइम : चलते-फिरते लड़कियों के बनाते हैं वीडियो, Instagram पर डालकर करते हैं बदनाम

तेलंगाना में इंस्टाग्राम अकाउंट पर लड़कियों के वीडियो और फोटो डालकर बेवजह बदनाम किया जा रहा था. इस गैंग में करीब 900 लोग शामिल बताए जा रहे हैं. यह लोग रास्ता चलते चुपचाप लड़कियों के वीडियो बना लेते थे. इसके बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड कर आपत्तिजनक बातें लिखते थे. पुलिस ने इस संबंध में तीन मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
लड़कियों के वीडियो बनाकर करते थे बदनाम. (Representational image) लड़कियों के वीडियो बनाकर करते थे बदनाम. (Representational image)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

हैदराबाद में इंस्टाग्राम अकाउंट पर युवतियों और महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो डालकर आपत्तिजनक बातें लिखकर बदनाम करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन केस दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि जांच के लिए साइबर टीम की मदद ली जा रही है. इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम पेज चलाने वाला यह ग्रुप युवतियों को निशाना बना रहा है. ये लोग युवतियों की तस्वीरें और वीडियो बना लेते थे. इसके बाद बदनाम करने की नीयत से गलत बातें लिखते थे. पुलिस का कहना है कि इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. अकाउंट पर युवतियों के फोटो और वीडियो आपत्तिजनक टैग और कैप्शन के साथ पोस्ट किए गए हैं.

पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वालों की ओर से कहा गया है कि अगर आप सड़क पर कहीं भी किसी युवती को देखें तो वीडियो बनाएं और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें. अकाउंट पर तमाम ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट हैं, जो युवतियों को को बदनाम करने वाले हैं.

900 से ज्यादा लोग वीडियो बनाकर करते हैं अपलोड

पुलिस को यह भी पता चला है कि 900 से अधिक लोग हैं, जो इस तरह के वीडियो शूट करते हैं और उन्हें उस अकाउंट से लिंक कर देते हैं. इसकी वजह से इस अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. जब इस मामले की शिकायत पुलिस को मिली तो केस दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई.

Advertisement

हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट के मामले में 3 केस दर्ज किए हैं. पुलिस ने धारा 506, 509, 354 (डी) और आईटी अधिनियम (64) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हैदराबाद साइबर क्राइम टीम ने इंस्टाग्राम से अकाउंट एडमिन का पूरा डेटा उपलब्ध कराने के लिए लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement