हैदराबाद: आधी रात बीच सड़क पर ऑटो से स्टंट, 6 लोग गिरफ्तार

पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को देखते ही भाग निकले सभी 6 आरोपियों को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया. इनके ऑटो पर पहले से ही 13 हजार रुपये से चालान लगे हुए हैं. ये सभी आरोपी किराए के ऑटो चलाते हैं.

Advertisement
Arrest Arrest

आशीष पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • बीच सड़क स्टंट कर रहे थे ऑटो वाले
  • किराए के ऑटो चलाते हैं सारे आरोपी

हैदराबाद में ऑटो से स्टंट करते हुए पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. हैदराबाद में 24-25 फरवरी की रात 12.30 बजे पुलिस ने कंचनबाग डीआरडीएल मुख्य मार्ग से चंद्रयानगुट्टा की ओर लापरवाही से आ रहे तीन ऑटो रिक्शा को मेन रोड पर स्टंट करते  पाया. हालांकि, पेट्रोलिंग टीम को देखकर वे मौके से मैलारदेवपल्ली की ओर भाग गए. पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट किया और उसके ऑटो पर "मुबारक ऋषि" के रूप में एक विज्ञापन बैनर भी देखा.

Advertisement

जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी सैयद जुबैर अली, 20 साल, सैयद साहिल, 21 साल, मोहम्मद इब्राहिम, 22 साल (फरार) मोहम्मद इनायत, 23 साल, गुलाम सैफ उद्दीन, 23 साल, मोहम्मद समीर, 19 साल, और आमेर खान, 20 साल को गिरफ्तार किया है.

जांच से पता चला है कि आरोपी किराये के ऑटो चलाते हैं और 24/25 फरवरी की रात वे अपने ऑटो में चंद्रयानगुट्टा क्षेत्र में आए और जनता को परेशान करते हुए मेन रोड पर स्टंट करना शुरू कर दिया. इससे जनता में दहशत की स्थिति पैदा हो गई.  पाया गया कि इन ऑटो पर पहले ही 13 हजार से ज्यादा के चालान लगे हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement