गुजरात: मां ने कहा- कुछ काम-धंधा कर ले, बेटे ने घोंप दिया चाकू

मां ने बेरोजगार बेटे को कुछ काम-धंधा कर कमाने के लिए कहा, तो बेटे ने मां को चाकू घोंप दिया. अपने ही परिवार के सदस्यों को जान से मार देने की धमकी देकर अपराधी बेटा फरार हो गया.

Advertisement
भुज डिवीजन पुलिस स्टेशन भुज डिवीजन पुलिस स्टेशन

कौशिक कांठेचा

  • कच्छ,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • बहस करने के बाद घोंप दिया चाकू
  • सबको जान से मारने की धमकी

भुज के पुराने रावलवाड़ी में एक बेटे ने अपनी मां पर चाकू से हमला किया और फरार हो गया. पुरानी रावलवाड़ी इलाके में रहने वाली महिला गोमतीबेन प्रेमजीभाई वाघेला ने भुज पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मंगलवार को देर रात करीब दो बजे उनका बेटा अमृत प्रेमजी वाघेला घर था.

बहस करने के बाद घोंप दिया चाकू
उन्होंने अपने बेटे को बेरोजगार बैठने के बजाय कुछ काम करने के लिए कहा. इसी बात पर उनका बेटा अमृत वाघेला बिगड़ गया और आवेश में आकर बहस करने लगा और बेटे ने मां पर हमला कर दिया. उसने मां की छाती पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद वह घर से भागने लगा.

Advertisement

सबको जान से मारने की धमकी
घटना के बाद घर से भागते समय घर वालों को धमकी भी दे गया कि मुझे दूसरी बार अगर काम करने के लिए कहा तो में घर में सबको जान से मार दूंगा.

घायल गोमती बेन को भुज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मां के साथ मारपीट और हमला करने के साथ परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने के जुर्म में भुज डिविजन पुलिस ने अपराधी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हाल-फिलहाल में ऐसे कई मामले आए हैं जब घर के गार्जियन ने किसी बात को लेकर बेटे को डांटा है तो बेटे ने हमला कर दिया है. सबसे चर्चित लखनऊ का मामला है. जहां मां ने बेटे को PUBG खेलने से मना किया तो बेटे ने मां को गोली मार दी. इस घटना में महिला की मौत हो गई. उसने अपने पिता के बंदूक से मां की गोली मार  हत्या कर दी. बाद में उसने मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए दोस्त को धमकाते हुए 5 हजार की सुपारी का ऑफर किया, लेकिन दोस्त ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और घर चला गया.

Advertisement

5000 रुपए का दिया ऑफर
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में हत्या करने वाले बेटे ने अपने घर पर दोस्त आदर्श को बुलाया था और आदर्श घर में रुका था. आरोपी ने देर रात अपने मां के मर्डर के बारे में उसको बताया और बंदूक दिखा कर मां की बॉडी ठिकाने लगाने के लिए 5000 रुपए देने का ऑफर देकर मां की बॉडी को ठिकाने लगाने में मदद करने को कहा. आरोपी बेटे ने दोस्त को बंदूक दिखा कर धमकी देते हुए कहा, साथ दो नही तो निकल जाओ. किसी से बताना नहीं कुछ. हालांकि, आदर्श ने इस ऑफर को मना कर दिया और कुछ आगे बात नही की और चुपचाप घर चला गया.   


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement