UP: बाल कटाने गए 16 साल के लड़के को नाई ने कैंची घोंपी, हुई मौत

गाजीपुर में बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया है. नाई ने विवाद में कैंची मार दिया था, जिसमें 16 वर्षीय वारिस की मौत की मौत हो गई. मौके से आरोपी फरार हो गया.

Advertisement
घायल से बातचीत करते एसपी ओम प्रकाश सिंह घायल से बातचीत करते एसपी ओम प्रकाश सिंह

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • वारदात के बाद आरोपी नाई फरार
  • घायल को वाराणसी किया गया रेफर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बाल कटवाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की हत्या हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया है. नाई ने विवाद में कैंची घोंप दिया था, जिसमें 16 वर्षीय वारिस की मौत की मौत हो गई. मौके से आरोपी फरार हो गया. गाजीपुर के एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होगी.

Advertisement

दरअसल, भांवरकोल अंतर्गत पखनपुरा गांव में बाल कटवाने को लेकर स्थानीय नाई और गांव के ही कुछ लड़कों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि गुस्साए नाई ने दुकान में रखी कैंची से युवकों पर हमला बोल दिया, जिससे उसी गांव के 16 वर्षीय वारिस की मौत हो गयी और उसके दोस्त सैफ की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है.

एसपी गाज़ीपुर डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल का खुद मौका मुआयना किया और अस्पताल में घायल लड़के से भी मुलाकात की. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी नाई और स्थानीय युवकों में लड़ाई झगड़ा होने लगा, जिस पर नाई आमिर ने वारिस और सैफ पर बाल काटने वाली कैंची से हमला बोल दिया.

वारिस के पेट में कैंची लगी है और सैफ को भी पेट में कैंची से घाव हुआ है. वारिस को स्थानीय मोहम्दाबाद समुदायिक केंद्र पर इलाज हेतु लाया गया, जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सैफ को जिला अस्पताल गाजीपुर में इलाज हेतु एडमिट कराया गया है, वह खतरे से बाहर है लेकिन उसे बनारस रेफर किया गया.

Advertisement

एसपी गाज़ीपुर डॉ. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि अभियोग पंजीकृत कर के कार्यवाही की जा रही है. शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement